---विज्ञापन---

Airports New Service: इन हवाई अड्डों पर Digi Yatra सर्विस शुरू! अब यात्रियों को चेक इन के लिए कतार में नहीं लगना पड़ेगा

Airports New Service: देश के तमाम एयरपोर्ट्स पर कई सुविधाओं को शुरू किया गया। इससे लोगों को चेक इन से लेकर एयरपोर्ट पर कई और प्रकार से राहत मिल सकेगी। सरकार ने हाल ही में कहा कि अगस्त में मुंबई और कोच्चि सहित छह और हवाई अड्डों पर डिजी यात्रा सुविधा शुरू की जाएगी। वर्तमान […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 16, 2023 13:21
Share :
airport

Airports New Service: देश के तमाम एयरपोर्ट्स पर कई सुविधाओं को शुरू किया गया। इससे लोगों को चेक इन से लेकर एयरपोर्ट पर कई और प्रकार से राहत मिल सकेगी। सरकार ने हाल ही में कहा कि अगस्त में मुंबई और कोच्चि सहित छह और हवाई अड्डों पर डिजी यात्रा सुविधा शुरू की जाएगी। वर्तमान में, यह सुविधा सात एयरपोर्ट्स पर उपलब्ध है। डिजी यात्रा सर्विस पहली बार 1 दिसंबर, 2022 को दिल्ली, वाराणसी और बेंगलुरु के हवाई अड्डों पर शुरू की गई थी।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘अगस्त 2023 के महीने में छह और हवाई अड्डों अर्थात् मुंबई, अहमदाबाद, कोच्चि, लखनऊ, जयपुर और गुवाहाटी हवाई अड्डों पर डिजी यात्रा सुविधा शुरू की जाएगी। इन एयरपोर्ट्स पर डिजी यात्रा के बुनियादी ढांचे को चरणबद्ध तरीके स्थापित किया जाएगा।’

यह सुविधा चेहरे की पहचान प्रौद्योगिकी (FRT) के आधार पर हवाई अड्डों पर विभिन्न जांच बिंदुओं पर यात्रियों की संपर्क रहित किसी रुकावट के आवाजाही प्रदान करती है। ऐसे में लोगों का चेक-इन समय बचेगा। वहीं, यह यात्रियों को बहुत पहले से ही एयरपोर्ट पर आने की जरूरत को भी खत्म करेगा। मंत्रालय के अनुसार, 10 अगस्त तक 3.46 मिलियन यात्रियों ने डिजी यात्रा सुविधा का उपयोग किया है।

यात्रियों के डेटा की होगी सुरक्षा!

वर्तमान में, डिजी यात्रा सर्विस विजयवाड़ा, पुणे, हैदराबाद और कोलकाता में भी उपलब्ध है। सुविधा के तहत, यात्रियों का डेटा एन्क्रिप्ट किया जाता है और केंद्रीय रूप से संग्रहीत नहीं किया जाता है। इसे केवल यात्री और यात्रा मूल के हवाई अड्डे के बीच साझा किया जाता है, जहां यात्री की डिजी यात्रा आईडी को मान्य करने की आवश्यकता होती है। फ्लाइट चले जाने के 24 घंटे के अंदर हवाई अड्डे के सिस्टम से यह डेटा हट जाता है।

HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: Aug 16, 2023 01:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें