TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

अप्रैल 2025 में हवाई यात्री यातायात में 10 फीसदी की वृद्धि, वित्त वर्ष 2026 में 7 से 10% वृद्धि का अनुमान

Air Passenger Traffic Increase in April 2025: रेटिंग एजेंसी ICRA की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत में घरेलू हवाई यात्रा में वृद्धि जारी है। अप्रैल 2025 में यात्री यातायात में साल-दर-साल (YOY) 10.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

Air Passenger Traffic Increase in April 2025: आईसीआरए (रेटिंग एजेंसी) की एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में बताया गया कि भारत के घरेलू विमानन क्षेत्र ने अप्रैल 2025 में ग्रोथ जारी रखी, क्योंकि यात्री यातायात में साल-दर-साल 10.2% की वृद्धि हुई। अनुमान है कि इस महीने में देश के अंदर ही करीब 145.5 लाख यात्रियों ने उड़ान भरी है, जो अप्रैल 2024 में 132 लाख से ज्यादा है। हालांकि, मार्च 2025 से संख्या काफी हद तक अपरिवर्तित रही, जो एक समान बढ़ोतरी को दिखाती है। अप्रैल में एयरलाइन क्षमता में भी 6.9% की वार्षिक वृद्धि देखी गई। हालांकि, मार्च की तुलना में इसमें 4.2% की गिरावट आई, जिससे उपलब्ध सीट आपूर्ति में मामूली मंदी का संकेत मिलता है।

अंतरराष्ट्रीय यात्रा में भी वृद्धि

रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल 2025 में घरेलू हवाई यात्री यातायात 145.5 लाख होने का अनुमान है, जो अप्रैल 2024 में 132.0 लाख से 10.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखाता है। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 (अप्रैल 2024 से मार्च 2025) के लिए घरेलू हवाई यात्री यातायात लगभग 1,653.8 लाख रहा। यह वित्त वर्ष 2024 की तुलना में 7.6 प्रतिशत की वृद्धि को दिखाता है। वित्त वर्ष 20 में दर्ज लगभग 1,415.6 लाख के पूर्व-कोविड स्तर से 16.8% ज्यादा है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा में भी अच्छी वृद्धि देखी गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि 'भारतीय वाहकों के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्री यातायात वित्त वर्ष 25 में 338.6 लाख तक पहुंच गया, जो 14.1 प्रतिशत की मजबूत वार्षिक वृद्धि को दिखाता है। ये भी पढ़ें: क्या है योग आंध्र अभियान? जो आज से शुरू, PM मोदी ने ‘मन की बात’ में किया जिक्र

वित्त वर्ष 26 में भी होगी बढ़ोतरी

यह आंकड़े प्री कोविड लेवल 227.3 लाख से भी 49 प्रतिशत अधिक रहे, जो विदेशी यात्रा मांग में बड़े सुधार को दर्शाता है। भविष्य को देखते हुए, ICRA ने भारतीय विमानन उद्योग पर स्थिर दृष्टिकोण बनाए रखा है। यह घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में मध्यम वृद्धि और वित्त वर्ष 2026 में स्थिर लागत वातावरण (Stable Cost Environment) की उम्मीदों द्वारा समर्थित है। उद्योग को वित्त वर्ष 2024 की तुलना में वित्त वर्ष 2025 के दौरान स्टेबल प्राइसिंग पावर देखने को मिलने की भी उम्मीद है। इन चुनौतियों के बावजूद, सकारात्मक गति को बनाए रखते हुए, वित्त वर्ष 2026 में घरेलू हवाई यातायात में 7 से 10 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है। ये भी पढ़ें: ‘सेना के पराक्रम से हर भारतीय का सिर ऊंचा…’, पढ़ें पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की बड़ी बातें


Topics:

---विज्ञापन---