---विज्ञापन---

बिजनेस

Stock Market: अच्छी शुरुआत के बाद आखिरी घंटे में क्यों बिखर गया बाजार?

Sensex Nifty Drop: शेयर बाजार आज फिर एक बार गिरावट के साथ बंद हुआ। मार्केट की शुरुआत अच्छी हुई थी और ऐसा लग रहा था कि पॉजिटिव रुख कारोबार के आखिरी तक बना रहेगा, लेकिन आखिरी घंटे में बाजार बिखर गया।

Author Edited By : Neeraj Updated: Mar 10, 2025 17:18
Stock Market BSE Sensex NSE Nifty LIVE Update

Stock Market News” शेयर बाजार के लिए इस सप्ताह की शुरुआत अच्छी होते-होते खराब हो गई। दरअसल, बाजार आज उछाल के साथ खुला और अधिकांश समय हरे निशान पर कारोबार भी करता रहा, लेकिन आखिरी घंटे में गिरावट ने उसे जकड़ लिया। इस तरह, ग्रीन लाइन पर बंद होने की उम्मीद टूट गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 217.41 अंकों के नुकसान के साथ 74,115.17 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 92.20 अंक गिरकर 22,460.30 रुपये पर बंद हुआ है।

इस वजह से लाल हुआ बाजार

मार्केट में आखिरी घंटे में आई गिरावट की मुख्य वजह बिकवाली रही। दरअसल, बाजार ने पिछले कुछ महीनों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे निवेशक भविष्य को लेकर आशंकित हैं। ऐसे में वे हर संभावित मौके का फायदा उठाकर बिकवाली कर रहे हैं। आज यानी 10 मार्च की सुबह सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के आगे बढ़ रहे थे। बाजार में एक अच्छा माहौल निर्मित हुआ, लेकिन आखिरी वक्त में जोरदार बिकवाली से दोनों इंडेक्स लाल निशान पर आ गए।

---विज्ञापन---

मार्केट में आ गई इतनी गिरावट

इस गिरावट के चलते BSE पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आई है। इन कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन या मार्केट कैप आज घटकर 393.37 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 398.29 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 4.92 लाख करोड़ रुपये घटा है। BSE पर आज 129 कंपनियों के शेयर अपने 52 वीक के लो लेवल पर पहुंच गए। इस दौरान, 11 स्टॉक में अपर सर्किट भी लगा।

---विज्ञापन---

स्मॉलकैप इंडेक्स इतना लुढ़का

आज बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.46% और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.11% के नुकसान के साथ बंद हुए। इसी तरह, निफ्टी मेटल इंडेक्स में 0.86%, ऑटो इंडेक्स में 1.22%, फार्मा इंडेक्स में 0.60% और निफ्टी IT इंडेक्स में 0.47% की गिरावट देखने को मिली। हालांकि, FMCG इंडेक्स 0.22% की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा।

जारी रहेगा उतार-चढ़ाव

BSE पर आज कुल 4,229 शेयरों में कारोबार हुआ। इसमें से 1,203 में तेजी और 2,877 में गिरावट देखी गई। जबकि 149 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी मार्केट में इस तरह का उतार -चढ़ाव देखने को मिलेगा। वर्तमान में ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है, जिससे बाजार को एकदम बूस्ट मिल सके। बीते पांच महीनों से जो दबाव बाजार में निर्मित हुआ है, उसका प्रभाव कम होने में काफी वक्त लगेगा।

यह भी पढ़ें – Summer Stocks: माथे पर पसीना लाने वाली गर्मी जेब भी करेगी गर्म! समझ लें फायदे की पूरी कैलकुलेशन

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Mar 10, 2025 05:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें