Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Adani Power ने गोड्डा संयंत्र से बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति शुरू की

Adani Power: अडानी पावर ने रविवार को कहा कि उसने झारखंड के गोड्डा स्थित अपने संयंत्र से बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी है। अडानी पावर लिमिटेड (APL) ने झारखंड के गोड्डा में पहली 800 मेगावाट की अल्ट्रा-सुपर-क्रिटिकल थर्मल पावर जनरेशन यूनिट चालू की है। संयंत्र ने बांग्लादेश को 748 मेगावाट बिजली की […]

Adani Power: अडानी पावर ने रविवार को कहा कि उसने झारखंड के गोड्डा स्थित अपने संयंत्र से बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी है। अडानी पावर लिमिटेड (APL) ने झारखंड के गोड्डा में पहली 800 मेगावाट की अल्ट्रा-सुपर-क्रिटिकल थर्मल पावर जनरेशन यूनिट चालू की है। संयंत्र ने बांग्लादेश को 748 मेगावाट बिजली की आपूर्ति के साथ शुरुआत की है। कंपनी ने इस बारे में जानकारी दी। और पढ़िएCNG PNG Price: महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत, सस्ती हुई सीएनजी, पीएनजी के भी घटे दाम गोड्डा से आपूर्ति की गई बिजली से पड़ोसी देश में स्थिति में काफी सुधार होगा क्योंकि यह तरल ईंधन से उत्पन्न महंगी बिजली की जगह लेगी, जिससे खरीदी गई बिजली की औसत लागत में कमी आएगी। अडानी पावर के सीईओ एस बी ख्यालिया ने बयान में कहा, 'गोड्डा पावर प्लांट भारत-बांग्लादेश के लंबे समय से चले आ रहे संबंधों में एक रणनीतिक संपत्ति है।' यह देश का पहला बिजली संयंत्र है, जिसने 100 प्रतिशत फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (FGD), SCR और जीरो वाटर डिस्चार्ज के साथ पहले दिन से अपना परिचालन शुरू कर दिया है। और पढ़िए पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं पर लगातार हो रही बढ़ोतरी, बैंक एफडी के रेटों से करें कंपेयर

जल्द चालू होगी दूसरी यूनिट

नवंबर 2017 में, बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (BPDB) ने APL की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अडानी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) के साथ 2X800 मेगावाट अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल पावर प्रोजेक्ट से 1,496 मेगावाट शुद्ध क्षमता बिजली खरीदने के लिए एक दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौते (PPA) को निष्पादित किया। उम्मीद है कि इसकी गोड्डा में दूसरी 800 मेगावाट इकाई जल्द ही चालू हो जाएगी। और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---