---विज्ञापन---

बिजनेस

Gautam Adani ने किया ऐलान, Adani Group असम में करेगा 50 हजार करोड़ का निवेश

Assam 2.0 Summit 2025: अडाणी समूह ने मध्य प्रदेश में निवेश के ऐलान के साथ ही असम में बड़े निवेश की घोषणा की है। समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने एडवांटेज असम 2.0 समिट के दौरान कहा कि अडाणी समूह राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Feb 25, 2025 15:01
gautam adani
Gautam Adani

Adani Investment In Assam:  अडाणी समूह (Adani Group) असम में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि हम राज्य में निवेश को लेकर प्रतिबद्ध हैं। गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 समिट को संबोधित करते हुए अडाणी ने कहा कि हम राज्य में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। हवाई अड्डे, एयरोसिटी, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, पावर ट्रांसमिशन, सीमेंट और सड़क परियोजनाओं में यह निवेश किया जाएगा।

PM, CM की तारीफ

गौतम अडाणी ने कहा कि इस निवेश से राज्य के बुनियादी ढांचे का विकास होगा और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। अडाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व में असम में हो रहे विकास की तारीफ करते हुए कहा कि हमें असम के विकास के सुनहरे अध्याय का हिस्सा बनने पर गर्व है। हमारा यह निवेश राज्य के इंफ्रास्टक्चर और आर्थिक संभावनाओं को मजबूत करेगा।

---विज्ञापन---

बन गया राष्ट्रीय मिशन

अडाणी ने सामाजिक कल्याण, विनिर्माण और बुनियादी ढांचे में मुख्यमंत्री की पहलों की सराहना की और उन्हें प्रगति की जीवनरेखा और समृद्धि का पुल करार दिया। उन्होंने आगे कहा कि करीब दो दशक पहले वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट आयोजित करने की प्रधानमंत्री मोदी की पहल ने एक राष्ट्रीय मिशन को जन्म दिया, जिसने हर राज्य को निवेश-संचालित आर्थिक बदलाव की शक्ति को अपनाने के लिए प्रेरित किया है।

PM ने किया अनावरण

एडवांटेज असम 2025 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल भवन (NITB) के ‘बांस ऑर्किड’ डिजाइन का अनावरण किया। असम की प्राकृतिक सुंदरता से प्रेरित यह डिजाइन जैव विविधता, शक्ति और स्थिरता का प्रतीक है।

---विज्ञापन---

MP में भी निवेश का ऐलान

इससे पहले, गौतम अडाणी ने मध्य प्रदेश में भी बड़े निवेश का ऐलान किया। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित 2-दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर समिट ‘इंवेस्ट मध्य प्रदेश’ (GIS-2025) में सोमवार को अडाणी ने 1.10 लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। समूह का यह निवेश सीमेंट, माइनिंग, स्मार्ट मीटर और थर्मल एनर्जी जैसे क्षेत्रों में होगा। इससे करीब 1 लाख 20 से अधिक नई नौकरियां 2030 तक उत्पन्न होंगी। समूह पहले ही प्रदेश में 50, 000 करोड़ का निवेश कर चुका है। गौतम अडाणी ने यह भी कहा कि हम 1,00,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश के लिए राज्य सरकार के साथ चर्चा कर रहे हैं, जिसमें एक ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी परियोजना, एक प्रमुख हवाई अड्डा परियोजना और एक कोयला गैसीकरण परियोजना शामिल है।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Feb 25, 2025 03:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें