---विज्ञापन---

बिजनेस

अडानी पोर्टफोलियो ने रचा नया कीर्तिमान, 12 महीने में ₹ 86,789 करोड़ का TTM हासिल किया

Adani Group Portfolio Highest TTM EDITDA of 86789 Crore: अडानी ग्रुप ने पिछले 12 महीने का TTM विवरण जारी किया है। इसी के साथ FY 25 के Q3 समेत क्रेडिट कम्पेंडियम भी सामने आए हैं।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Feb 21, 2025 12:16
adani enterprises

Adani Group Portfolio Highest TTM EDITDA of 86789 Crore: अडानी ग्रुप ने पिछले 12 महीने का TTM विवरण जारी किया है। इसी के साथ FY 25 के Q3 समेत क्रेडिट कम्पेंडियम भी सामने आए हैं। यह अब तक का सबसे उच्च आंकड़ा है। TTM में अडानी पोर्टफोलियो ने 86,789 करोड़ का मुनाफा हासिल किया है।

अडानी पोर्टफोलियो की रिपोर्ट

रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले साल की तुलना में अडानी पोर्टफोलियो के TTM में 10.1 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, जो कि 86,789 करोड़ रुपए के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। वहीं वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में EBITDA में 17.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिससे यह 22,823 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- 8th Pay Commission: सभी Pay Bands के लिए एक समान फिटमेंट फैक्टर की मांग के क्या हैं मायने?

Adani Portfolio

---विज्ञापन---

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड

  • QIP के माध्यम से 4,200 करोड़ रुपए जुटाए गए।
  • अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL): सौर मॉड्यूल की बिक्री सालाना आधार पर 74% बढ़कर 3,273 मेगावाट हो गई है।
  • एयरपोर्ट्स: यात्रियों की आवाजाही पिछले वर्ष की तुलना में 7 फीसदी तक बढ़कर 69.7 मिलियम हो गई। वहीं कार्गो की आवाजाही पिछले साल की तुलना में 11 प्रतिशत बढञकर 0.82 MMT हो गई।
  • डेटा सेंटर: 9.6 मेगावाट की क्षमता वाला हैदराबाद फेज चालू हो चुका है। नोएडा (50 मेगावाट) और हैदराबाद (48 मेगावाट) का काम 95 प्रतिशत तक पूरा हो गया है।
  • सड़कें: 8 में से 7 निर्माणाधीन परियोजनाओं का काम 60 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है।

Adani Company Portfolio

अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड

परिचालन क्षमता वर्ष दर वर्ष 37 प्रतिशत बढ़कर 11.6 गीगावाट हो गई है। 25 साल के लिए 5 गीगावाट सौर ऊर्जा की आपूर्ति के लिए MSEDCL के साथ PPA पर हस्ताक्षर किया गया है।

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड

QIP के माध्यम से 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाए गए और अडानी दहानू थर्मल के 500 मेगावाट का विनिवेश पूरा किया गया है।

यह भी पढ़ें- Power of SIP: 1000 की SIP से कैसे तैयार होगा 1 करोड़ का फंड? नोट कर लें कैलकुलेशन

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Feb 20, 2025 11:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें