---विज्ञापन---

LIC धारकों के लिए खुशख़बरी, अब घर बैठे मिलेगी पालिसी से जुड़ी हर जानकारी, जानें कैसे?

LIC WhatsApp Service: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने व्हाट्सएप पर अपने सदस्यों के लिए 24/7 इंटरैक्टिव सेवा उपलब्ध कराई है। पॉलिसीधारक आधिकारिक एलआईसी व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से योजनाओं से संबंधित जानकारी और सेवाओं तक तेजी से पहुंच सकते हैं। पॉलिसीधारकों के पास अब 11 से अधिक सेवाओं तक सीधी पहुंच होगी, जिसमें ऋण […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: May 26, 2023 16:36
Share :

LIC WhatsApp Service: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने व्हाट्सएप पर अपने सदस्यों के लिए 24/7 इंटरैक्टिव सेवा उपलब्ध कराई है। पॉलिसीधारक आधिकारिक एलआईसी व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से योजनाओं से संबंधित जानकारी और सेवाओं तक तेजी से पहुंच सकते हैं।

पॉलिसीधारकों के पास अब 11 से अधिक सेवाओं तक सीधी पहुंच होगी, जिसमें ऋण पात्रता, पुनर्भुगतान अनुमान, पॉलिसी की स्थिति, बोनस की जानकारी, इकाइयों का विवरण, एलआईसी सेवाओं के लिंक, प्रीमियम देय तिथियों पर अपडेट, ऋण ब्याज देय तिथि अधिसूचनाएं, भुगतान किए गए प्रीमियम प्रमाण पत्र, ऑप्ट-इन/ऑप्ट-आउट विकल्प शामिल हैं।

---विज्ञापन---

LIC WhatsApp Service को कैसे एक्टिव करें?

  • एलआईसी का आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर अपने फोन में सेव करें
  • एलआईसी व्हाट्सएप सेवाएं फोन नंबर +91 8976862090 है
  • अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ‘हाय’ लिखकर +91 8976862090 पर भेजें
  • अब आप 11 सेवाओं में से किसी एक को चुन सकेंगे
  • सेवाओं के चयन के लिए आपको दिए गए विकल्प नंबर के साथ चैट में उत्तर दें
  • उदाहरण के लिए 1 प्रीमियम तिथि के लिए, 2 बोनस सूचना आदि के लिए
  • एलआईसी आपकी क्वेरी का विवरण व्हाट्सएप चैट में साझा करेगा

हालांकि, सेवाओं का लाभ उठाने के लिए, पॉलिसीधारकों को पहले एलआईसी की आधिकारिक साइट पर पंजीकरण करना होगा। इसके लिए आपको www.licindia.in पर जाना होगा और ‘ग्राहक पोर्टल’ पर एक नए यूजर के तहत आगे बढ़ना होगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: May 26, 2023 01:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें