---विज्ञापन---

रिलायंस रिटेल छाई बाजार में, इस कंपनी के साथ हुई 4,966 करोड़ की डील, वैल्यू हुई दोगुनी

Reliance Retail News: मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल में निवेशकों का भरोसा बढ़ता जा रहा है। अब इस कंपनी ने 5000 करोड़ का निवेश किया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 8, 2023 12:00
Share :
Mukesh Ambani, Mukesh Ambani Reliance, Reliance Retail, Reliance Industries, Abu Dhabi Investment Authority,
Photo Credit: Google

Reliance Retail News: कहते हैं जब आपके दिन अच्छे चल रहे होते हैं तो सभी आपके साथ काम करना चाहते हैं। ऐसा ही कुछ इस समय मुकेश अंबानी की रिलायंस के साथ चल रहा है। रिलायंस समूह की रिलायंस रिटेल ने आबूधाबी की कंपनी के साथ मेगा डील की है। जिसके बाद बाजार में रिलायंस रिटेल का डंका बज रहा है। कुछ समय पहले ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म केकेआर ने रिलायंस रिटेल में 2000 करोड़ का निवेश किया था, लेकिन अब अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) ने 5000 करोड़ का निवेश रिलायंस रिटेल में किया है। इसके बदले अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) को कंपनी में 0.59 फीसदी की हिस्सेदारी मिलेगी।

इक्विटी वैल्यू 8.381 लाख करोड़ रुपए हुई

इस डील के साथ ही रिलायंस रिटेल की इक्विटी वैल्यू 8.381 लाख करोड़ रुपए हो गई है। इसके बारे में कंपनी ने जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। इस डील के साथ ही अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) रिलायंस रिटेल के लिए बड़े निवेशकों में एक हो गया है। साथ ही रिलायंस रिटेल इक्विटी वैल्यू के हिसाब से देश की 4 बड़ी कंपनियों मं शामिल हो गई है।

---विज्ञापन---

3 साल में रिलायंस रिटेल का चला डंका

पिछले 3 साल की बात करें तो रिलायंस रिटेल की वैल्यू दोगुनी हो गई है। कंपनी इस समय पूरे देशभर में 18 हजार 500 स्टोर के साथ ऑनलाइन पोर्टल पर काम कर रही है। हर एक सेगमेंट में ये कंपनी काम करती है। चाहे इलेक्ट्रॉनिक आइटम हो या फिर फैशन और ग्रॉसरी, रिलायंस रिटेल पर सभी तरह के सामान मिलते हैं।

कंपनी की इस डील पर ये कहना है ईशा अंबानी का

कंपनी की इस बड़ी डील पर ईशा अंबानी ने कहा है कि हम धन्यवाद देते हैं सभी निवेशकों का जो हम पर भरोसा कर रहे हैं। रिलायंस रिटेल वैल्यू के मामले में सभी कंपनियों को पीछे छोड़ने का माद्दा रखती है। इस विश्वास के साथ हम रिटेल सेक्टर में एक अलग क्रांति लाने के लिए तैयार हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 08, 2023 12:00 PM
संबंधित खबरें