TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Aaj Ka Mandi Bhav: सरसों, चना व गेहूं के नए दाम आए सामने, जानिए- क्या महंगा, क्या सस्ता

Aaj Ka Mandi Bhav: जैसे पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन के साथ बदलते थे, वैसे ही सरसों, चना, गेहूं आदि के दाम हर दिन के साथ बदलते हैं। देशभर की कई बड़ी मंडियों में मंगलवार को भी दामों में बदलाव हुआ है। ऐसे में सरसों से लेकर मूंग तक और नरमा से लेकर गेहूं तक […]

Aaj Ka Mandi Bhav: जैसे पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन के साथ बदलते थे, वैसे ही सरसों, चना, गेहूं आदि के दाम हर दिन के साथ बदलते हैं। देशभर की कई बड़ी मंडियों में मंगलवार को भी दामों में बदलाव हुआ है। ऐसे में सरसों से लेकर मूंग तक और नरमा से लेकर गेहूं तक के लेटेस्ट रेट की हम जानकारी लेकर आए हैं। आप घर बैठकर ही दामों के बारे में जानकारी ले सकते हैं। इससे बाजार में जब आप सामान खरीदने जाएंगे तो आपको पहले से ही दामों के बारे में जानकारी होगी और ऐसे में फिर कोई आपसे फालतू दाम नहीं वसूल सकेगा। हम आपको यहां तमाम मंडियों में चल रहे सरसों से लेकर तमाम चीजों के दामों के बारे में बता रहे हैं। मुख्य फसलों में मोठ, मुंग, ग्वार, इसबगोल, जीरा, तिल, गेहूं, चना, तारामीरा, सोयाबीन, जौ, मेथी, मूंगफली सहित सभी फसलों का ताजा भाव क्या रहा? देश की सभी बड़ी मंडियों में चल रहे ताजा भावों की जानकारी नीचे मंडी अनुसार प्रदान की गई है।

सरसों के रेट

  • विशिष्ट श्रेणी, अनुपगढ़, जिला श्रीगंगानगर- 5041 ₹/क्विंटल
  • मंडी घड़साना, जिला श्रीगंगानगर- 5103 ₹/क्विंटल
  • मंडी आदमपुर- 5170 ₹/क्विंटल
  • श्रीगंगानगर- 5100 ₹/क्विंटल

चना दाम

  • मंडी आदमपुर- 4625 ₹/क्विंटल

गेहूं के नए दाम

  • विशिष्ट श्रेणी, अनुपगढ़, जिला श्रीगंगानगर- 2131 ₹/क्विंटल
  • मंडी घड़साना, जिला श्रीगंगानगर- 2150 ₹/क्विंटल
  • मंडी आदमपुर- 2105 ₹/क्विंटल


Topics:

---विज्ञापन---