TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Aadhaar e-signing: आधार कार्ड पर सिग्नेचर है बेहद जरूरी, जानिए ई-साइनिंग का पूरा प्रोसेस

Aadhaar e-signing: भारत में आधिकारिक और साथ ही बैंक से संबंधित लेनदेन के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज है। कोविड-19 महामारी के बाद, डिजिटल परिवर्तन ने ऑनलाइन भुगतान की ओर झुकाव बढ़ाया है। डिजिटल आधार को ऑनलाइन आधार कार्ड के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए ई-सिग्नेचर का किया जाना बहुत जरूरी है। […]

Aadhaar e-signing: भारत में आधिकारिक और साथ ही बैंक से संबंधित लेनदेन के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज है। कोविड-19 महामारी के बाद, डिजिटल परिवर्तन ने ऑनलाइन भुगतान की ओर झुकाव बढ़ाया है। डिजिटल आधार को ऑनलाइन आधार कार्ड के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए ई-सिग्नेचर का किया जाना बहुत जरूरी है। NSDL ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (NSDL e-Gov) के अनुसार, डिजिटल हस्ताक्षर वाहक को आधार दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने की अनुमति देता है। इसका अर्थ है कि एक आधार धारक अब बायोमेट्रिक/वन-टाइम पासवर्ड प्रमाणीकरण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर सकता है। इस प्रकार वन-टाइम पासवर्ड प्रमाणीकरण के लिए कागज आधारित आवेदन पत्र या दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती है। और पढ़िए EPFO: बिना इंटरनेट के चेक करें PF बैलेंस, यहां दिए गए इन 4 तरीकों का करें इस्तेमाल

आधार पर ई-हस्ताक्षर के लाभ

  • गोपनीयता बनाए रखता है
  • प्रमाणीकरण
  • कोई हार्डवेयर टोकन नहीं
  • कोई भौतिक सत्यापन नहीं
  • सुरक्षित ऑनलाइन सेवा
  • समय बचाता है
  • लागत में कमी
  • आधार कार्ड तक दूरस्थ पहुंच
  • कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त
  • सत्यापित हस्ताक्षर
  • गोपनीयता दिखाता है
  • पर्यावरण के अनुकूल

चरण-दर-चरण तरीका

  • आधार लिंक https://uidai.gov.in/ या https://eaadhaar.uidai.gov.in खोलें
  • होम पेज पर पहुंचने के बाद, Validity Unknown पर राइट-क्लिक करें।
  • हस्ताक्षर सत्यापन विंडो स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • अब ड्रॉप-डाउन से सिग्नेचर प्रॉपर्टीज चुनें।
  • स्क्रीन पर सर्टिफिकेट दिखाने का विकल्प दिखेगा। इस पर टैप करें।
  • इसके बाद ड्रॉप-डाउन सूची से 'NIC Sub-CA for NIC 2011, National Informatics Center' चुनें।
  • 'ट्रस्ट' आइकन से 'एड टू ट्रस्टेड आइडेंटिटी' सेट करें।
  • अंत में, अगला चरण दिखाई देगा, अर्थात मान्य हस्ताक्षर विकल्प।
और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.