Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

500 Rupee Note Ban: क्या 500 रुपये का नोट बंद हो रहा है? सरकार ने दी सफाई

500 Rupee Note Ban: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 500 रुपये के नोट पर बैन की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया पर बार-बार नोटबंदी 2.0 का ज़िक्र हो रहा है, जिससे आम जनता में एक बार फिर चिंता बढ़ गई है. जान‍िये इस बारे में सरकार ने क्‍या कहा है?

500 रुपये के नोट बंद होने वाले हैं ?

500 Rupee Note Ban: क्या देश का बैंकिंग रेगुलेटर, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, सरकार के साथ मिलकर एक बार फिर नोटबंदी लागू करने जा रहा है? क्या सरकार और RBI मिलकर लगभग एक दशक बाद नोटबंदी 2.0 की तैयारी कर रहे हैं? क्या देश से 500 रुपये के नोट गायब होने वाले हैं? क्या देश से 500 रुपये के नोट पूरी तरह से गायब हो जाएंगे? ये वो सवाल हैं जो सोशल मीडिया पर घूम रहे हैं और आम लोगों को परेशान कर रहे हैं. कुछ समय से 500 रुपये के नोट बंद होने की खबरें सामने आ रही हैं.

यह भी पढ़ें : Credit Card Rule: बिल न चुकाने पर हो सकती है जेल? क्‍या हैं नियम

---विज्ञापन---

यह भी कहा जा रहा है कि सरकार देश के करेंसी सिस्टम में 100 रुपये के नोट को सबसे बड़ी करेंसी के तौर पर रखेगी. जब से ये अफवाहें सोशल मीडिया पर फैली हैं, आम लोग 10 साल पहले की नोटबंदी और उस दौरान हुई मुश्किलों को याद करने लगे हैं. अब जाकर सरकार ने इस खबर पर अपना रुख साफ किया है. आइए आपको भी बताते हैं कि 500 ​​रुपये के नोटों पर बैन को लेकर सरकार ने क्या कहा है?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Cashless Tolls: अब सभी टोल प्लाजा पर लागू होंगे ये नए न‍ियम, चेक करें

PIB फैक्ट चेक ने सच्चाई बताई

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने सोशल मीडिया पर चल रहे उन दावों को खारिज कर दिया है कि केंद्र सरकार 500 रुपये के नोट बैन करने की योजना बना रही है. PIB फैक्ट चेक ने इस जानकारी को फर्जी बताया है. X पर एक पोस्ट में, PIB फैक्ट चेक ने कहा कि सोशल मीडिया पर दावे किए जा रहे हैं कि भारत सरकार 500 रुपये के नोट बैन करने की योजना बना रही है… यह दावा #फर्जी है. PIB ने आगे साफ किया कि केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है. फैक्ट चेक यूनिट ने गुमराह करने वाली सोशल मीडिया पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया.

यह भी पढ़ें : Indian Railway Rule for Ghee: ट्रेन में क‍ितना घी लेकर कर रहे हैं सफर? न‍ियम टूटने पर होगा जुर्माना या जेल

PIB की चेतावनी
PIB ने जनता से सरकारी नीतियों और फैसलों के बारे में सही जानकारी के लिए सिर्फ ऑफिशियल सोर्स पर भरोसा करने की अपील की है. X पर अपनी पोस्ट में, PIB फैक्ट चेक ने कहा कि फाइनेंशियल नीतियों और फैसलों के बारे में सही जानकारी के लिए, सिर्फ ऑफिशियल सोर्स पर भरोसा करें. प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक यूनिट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलाई जा रही गलत जानकारी का रेगुलर पर्दाफाश करती है, जिसे अक्सर सरकार की इमेज खराब करने के गलत इरादे से फैलाया जाता है.


Topics:

---विज्ञापन---