TrendingMaha Kumbh 2025Saif Ali KhanDelhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

शेयर से करना चाहते हैं कमाई, आने वाले हैं 3 बड़े IPO, करा सकते हैं बड़ा फायदा

3 Coming Big IPO: आने वाला हफ्ता कमाई के लिहाज से अहम हो सकता है। इसलिए इन आईपीओ को अपनी वॉच लिस्ट में रख सकते हैं।

Photo Credit: Google
3 Coming Big IPO: पिछले कुछ समय से देखा गया है कि डीमेट अकाउंट खोलने के नंबर में इजाफा हो रहा है। यानी युवा अब शेयर मार्केट की तरफ अपना रुख कर रहे हैं। क्योंकि यहां रिस्क के साथ-साथ प्रॉफिट भी जमकर है। इसलिए हम आपको आज उन 3 IPO के बारे में बताते हैं, जो आने वाले समय में आपकी कमाई जमकर करा सकते हैं। पिछले कुछ समय से IPO की बाढ़ आई है। कुछ को छोड़कर ज्यादातर कंपनियां अच्छा मुनाफा कमा रही हैं।

1. राजगोर कैस्टर डेरिवेटिव्स (Rajgor Castor Derivatives)

राजगोर कैस्टर डेरिवेटिव्स एसएमई की कंपनी है। कल यानी 17 अक्टूबर को ये आईपीओ (IPO) आने वाला है। जिसके लिए आप 20 अक्टूबर तक खरीदारी कर सकते हैं। कंपनी की प्लानिंग की बात करें तो 47.81 करोड़ रुपए कंपनी इस आईपीओ से बनाना चाहती है। प्राइज बैंड 50 के करीब रह सकता है। यह भी पढे़ं- मिलिए, भारत के सबसे बड़े ज्वेलर से, बिजनेस के लिए छोड़ दिया था स्कूल

2. आईआरएम एनर्जी आईपीओ (IRM Energy IPO)

अगले आईपीओ (IPO) का नाम है आईआरएम एनर्जी। ये 18 अक्टूबर से आपके लिए उपलब्ध रहेगा। साथ में 20 अक्टूबर तक इसे लिया जा सकता है। प्राइज बैंड इसका 500 रुपए के करीब रह सकता है। कंपनी इसके जरिए 545.40 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। 31 अक्टूबर को इसकी BSE पर लिस्टिंग हो सकती है।

3. वुमनकार्ट आईपीओ (WomanCart IPO)

अगला आईपीओ है वुमनकार्ट का। वुमनकार्ट भी एसएमई कंपनी है। आज से वुमनकार्ट का आईपीओ (IPO) आप 18 अक्टूबर तक खरीद सकते हैं। कंपनी की प्लानिंग 9.56 करोड़ रुपए इस आईपीओ (IPO) से जुटाने की है। प्राइज बैंड इसके लिए  86 रुपए प्रति 1 शेयर का है। (मार्केट में पैसा लगाना रिस्क से भरा है, इसलिए अपनी समझ और जानकारी के अनुसार ही पैसा लगाएं। किसी भी लॉस की स्थिति में संस्थान की जिम्मेदारी नहीं होगी, दी हुई जानकारी कई आर्टिकल के जरिए सामने रखी है)


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.