TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

भारत के 10000 रुपये, ईरान में बना देंगे आपको करोड़पत‍ि; भारतीय मुद्रा के मुकाबले कहां है ईरानी रियाल

ईरान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के कारण वहां भारतीय या अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट/डेबिट कार्ड काम नहीं करते. आपको पूरा पैसा यूरो या डॉलर में नकद लेकर जाना होगा और वहां रियाल में बदलना होगा.

ईरानी मुद्रा, के मुकाबले भारतीय रुपया क‍ितना मजबूत है

ईरान में वर्तमान में (जनवरी 2026) स्थिति काफी तनावपूर्ण और अस्थिर बनी हुई है. देश कई मोर्चों पर चुनौतियों का सामना कर रहा है, जिसमें राजनीतिक उथल-पुथल, आर्थिक संकट और अंतरराष्ट्रीय दबाव शामिल हैं. वहां लोग रिकॉर्ड तोड़ महंगाई (40% से ज्यादा) और बेरोजगारी के खिलाफ सड़कों पर हैं. अगर आप भारत से 10000 रुपये लेकर ईरान जाते हैं, तो आप वहां के मुद्रा विनिमय (Exchange Rate) के हिसाब से एक 'करोड़पति' की तरह महसूस करेंगे. आइये आपको बताते हैं क‍ि भारतीय 10000 रुपये की वैल्‍यू ईानी र‍ियाल में क‍ितनी होगी.

Gold-Silver ही नहीं, इन 9 जगहों पर लगाएं पैसे, 2026 में म‍िलेगा बंपर र‍िटर्न

---विज्ञापन---

10000 रुपये, ईरानी र‍ियाल में क‍ितना होगा?

ईरान की मुद्रा 'रियाल' (Iranian Rial) दुनिया की सबसे कमजोर मुद्राओं में से एक है. जनवरी 2026 के ताजा आंकड़ों के अनुसार, यहां पूरा हिसाब-किताब दिया गया है:

---विज्ञापन---

10000 रुपये = लगभग 52000000 (5.2 करोड़) ईरानी रियाल (यह दर बाजार के अनुसार बदलती रहती है)

ईरान में आम बोलचाल में 'तोमान' (Toman) का इस्तेमाल होता है. 1 तोमान = 10 रियाल होता है. यानी आपके पास 52 लाख तोमान होंगे.

Delhi Water Alert: भरकर रख लें बाल्‍टी, दिल्ली में दो दिनों तक पानी की सप्लाई रहेगी बाधित, ये इलाके होंगे प्रभावित

ईरान में कितने दिन चलेगा 10000 रुपये?
ईरान में एक बजट यात्री (Budget Traveler) का औसत दैनिक खर्च 2000 से 3000 के बीच होता है. इसमें रहना, खाना और स्थानीय घूमना शामिल है. 10000 में आप ईरान में 3 से 5 दिन बहुत ही साधारण तरीके से गुजार सकते हैं. अगर आप बहुत ज्यादा किफायत बरतते हैं, जैसे क‍ि 'काउचसर्फिंग' या केवल स्ट्रीट फूड, तो इसे 6-7 दिन तक खींचा जा सकता है.

ईरान यात्रा के लिए कुछ जरूरी बातें
कैश ही राजा है:
ईरान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के कारण वहां भारतीय या अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट/डेबिट कार्ड काम नहीं करते. आपको पूरा पैसा यूरो या डॉलर में नकद लेकर जाना होगा और वहां रियाल में बदलना होगा.

सस्ता क्या है?: वहां पेट्रोल, डीजल और सार्वजनिक परिवहन (मेट्रो/बस) भारत के मुकाबले काफी सस्ते हैं.

महंगा क्या है?: विदेशी ब्रांडेड सामान, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और लग्जरी होटल्स वहां काफी महंगे हैं.

आपको बता दें क‍ि हाल ही में (जनवरी 2026 की शुरुआत में) भारत सरकार ने ईरान में बढ़ती महंगाई और आंतरिक अशांति के कारण नागरिकों को 'गैर-जरूरी यात्रा' से बचने की सलाह दी है. वहां महंगाई दर 40% से ऊपर चल रही है, जिससे कीमतों में तेजी से बदलाव हो रहा है.


Topics:

---विज्ञापन---