नए इंजन के साथ मार्केट में धमाल मचाने आई धांसू बाइक, देखें फीचर्स
Zontes Lauched New Bike With New Engine: अगर आप भी सर्दियों के मौसम में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। मार्केट में एक नई बाइक की एंट्री हुई, जो दमदार फीचर्स और पावरफुल इंजन से लैस है। इसके साथ ही इस मोटरसाइकिल का लुक भी बेहद शानदार है जो आपको दीवाना बना सकता है। हम यहां जिस नई बाइक की बात कर रहे हैं, वह चीनी निर्माता जोंटेस (Zontes) द्वारा पेश किया गया ZT 703 F है। यह एक नई एडवेंचर-टूरिंग मोटरसाइकिल है। इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह बिल्कुल नई चेसिस पर आधारित है और एक नए इंजन का उपयोग करती है।
हालांकि, जोंटेस ने इस बाइक का विवरण का खुलासा नहीं किया है लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं कि मोटरसाइकिल को अगले साल के अंत में प्रोडक्शन रूप में पेश किया जाएगा। फिलहाल कंपनी ने इसे ग्राहकों के लिए लॉन्च नहीं की है। यानी ग्राहकों को इस बाइक के लिए अभी इंतजार करना होगा। नीचे इस बाइक के खासियतों के बारे में जानकारी दी गई है।
नए इंजन से लैस है Zontes ZT 703 F
इस धांसू बाइक (Zontes ZT 703 F) में 699cc तीन-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7,200 आरपीएम पर 85Nm टॉर्क और 9,000 आरपीएम पर 100 हॉर्स पावर जनरेट करता है।
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Zontes ZT 703 F बाइक में आपको एलईडी लाइट सेटअप के साथ Twin exhaust pipes, crash guard, pannier stays और big windscreen.x जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। बाइक में 21 इंच और 18 इंच के फ्रंट और रियर स्पोक व्हील मिलते हैं।
ये भी पढ़ेंः छुपा रुस्तम निकली Hyundai की यह SUV कार, रोजाना 386 कारों की हो रही बिक्री
ZT 703 RR मॉडल भी लॉन्च
कंपनी ने स्पोर्टियर ZT 703 RR मॉडल को भी पेश की है। इसमें भी समान इंजन लगाई गई है, जो 11,000 आरपीएम पर 110 हॉर्स पावर और 8,600 आरपीएम पर 75 एनएम (52.5 पाउंड-फीट) का टॉर्क पैदा करता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.