---विज्ञापन---

57000 में मिल रहा Zelio Gracy EV Scooter, 120 Km की है रेंज

Zelio Gracy i हाई स्पीड स्कूटर है। यह दो बैटरी पैक के साथ मिलता है। इसमें स्टाइलिश कलर ऑफर किए जा रहे हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Oct 16, 2023 15:46
Share :
Zelio Gracy i
Zelio Gracy i

Zelio Gracy i: इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड मार्केट में काफी बढ़ी है। बाजार में कम कीमत वाले ईवी स्कूटर ज्यादा बिकते हैं। ऐसा ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है। यह स्कूटर 56825 हजार रुपये में ऑफर किया जा रहा है। इसमें स्टाइलिश बड़ी लाइट के साथ शॉर्प नॉज मिलता है।

फ्रंट और रियर पहियों में डिस्क ब्रेक

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सेफ्टी का खासा ध्यान रखा गया है। इसमें फ्रंट और रियर पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। डिस्क ब्रेक से अचानक ब्रेक लगाने या टायर फिसलने की स्थिति में राइडर को स्कूटर कंट्रोल करने का अधिक समय मिलता है। स्कूटर जल्दी से फिसलता नहीं है। सड़क हादसे के समय बचने का अधिक समय मिलता है।

---विज्ञापन---

Zelio Gracy i

Zelio Gracy i

---विज्ञापन---

महज 6 घंटे में फुल चार्ज

Zelio Gracy i स्मार्ट ईवी स्कूटर है। यह स्कूटर 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसका कुल वजन 118 किलो का है, जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। स्कूटर में सिंगल सीट मिलती है, जिसे लॉन्ग रूट पर आरामदायक सफर का अहसास होता है। यह न्यू जेनरेशन हाई एंड स्कूटर है। जिसमें लॉन्ग हैंडलबार दिया गया है, जो इसके लुक्स को बढ़ाता है।

28 Ah 60V की बैटरी

इस स्टाइलिश स्कूटर के फिलहाल दो वेरिएंट आते हैं। Zelio Gracy i इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो बैटरी पैक ऑफर किए जा रहे हैं। इसका 28 Ah 48V बैटरी पैक का वेरिएंट एंट्री लेवल मॉडल है। वहीं, इस स्कूटर में 28 Ah 60V बैटरी का भी ऑप्शन मिलता है, जो बाजार में 59755 हजार रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है।

दो अट्रैक्टिव कलर

Zelio के इस पावरफुल स्कूटर में दो अट्रैक्टिव कलर ऑफर किए जा रहे हैं। यह स्कूटर हैवी सस्पेंशन के साथ आता है। इसमें बड़े टायर साइज मिलता है। स्कूटर ट्यूबलेस टायर, स्पीडोमीटर, डिजिटल डिस्प्ले मिलता है। यह सिटी की स्मूथ सड़कों व खराब रास्तों दोनों पर हाई परफॉमेंस देने के लिए बनाया गया है।

 

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Oct 16, 2023 03:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें