Yuzvendra Chahal New Car: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपने कार कलेक्शन में एक बेहद खास और लग्जरी स्पोर्ट्स कार शामिल की है. चहल ने हाल ही में BMW Z4 M40i खरीदी है, जो भारत में गिनी-चुनी कारों में से एक मानी जाती है. इसकी कीमत, रफ्तार और फीचर्स इसे आम नहीं, बल्कि बेहद एक्सक्लूसिव बनाते हैं. चहल ने इस खास पल को अपने माता-पिता के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया और इसे अपने जीवन का बड़ा माइलस्टोन बताया.
माता-पिता के साथ शेयर किया खास पल
---विज्ञापन---
युजवेंद्र चहल ने नई कार के साथ अपने माता-पिता की तस्वीरें शेयर करते हुए भावुक पोस्ट लिखा. उन्होंने कहा कि उनके हर सपने को सच करने में माता-पिता का सबसे बड़ा योगदान रहा है. चहल के मुताबिक, इस उपलब्धि को अपने माता-पिता को खुशी से देखते हुए महसूस करना ही असली लग्जरी है. बता दें, युजवेंद्र चहल भारतीय क्रिकेट के जाने-माने लेग स्पिनर हैं और IPL में पंजाब किंग्स जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं.
---विज्ञापन---
कौन-सी कार है BMW Z4 M40i
चहल द्वारा खरीदी गई BMW Z4 M40i एक परफॉर्मेंस फोकस्ड दो-दरवाजे वाली रोडस्टर है. भारत में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत करीब 87.90 लाख रुपये है. यह कार अपनी स्पीड, स्टाइल और ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए जानी जाती है और सड़क पर बहुत कम लोगों के पास नजर आती है.
0 से 100 की रफ्तार सिर्फ 4.5 सेकंड में
BMW Z4 M40i की सबसे बड़ी खासियत इसकी जबरदस्त स्पीड है. कंपनी के मुताबिक यह कार महज 4.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड इलेक्ट्रॉनिकली 250 किलोमीटर प्रति घंटे तक सीमित रखी गई है.
अब जानते हैं BMW Z4 M40i दमदार फीचर्स कैसे हैं…
इस कार में 3.0-लीटर का इनलाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसका डिस्प्लेसमेंट 2,998cc है. यह इंजन 335 हॉर्सपावर की ताकत पैदा करता है. पावर को रियर व्हील्स तक पहुंचाने के लिए इसमें 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है.
परफॉर्मेंस के लिए खास सेटअप
BMW Z4 M40i में एडैप्टिव M सस्पेंशन दिया गया है, जिसमें स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं. इसके अलावा कार में M स्पोर्ट डिफरेंशियल, M स्पोर्ट ब्रेक्स और वैरिएबल स्पोर्ट स्टीयरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे हाई-स्पीड ड्राइविंग के लिए पूरी तरह तैयार बनाते हैं.
डायमेंशन और डिजाइन
इस रोडस्टर की लंबाई 4,324 मिमी, चौड़ाई 1,864 मिमी और ऊंचाई 1,303 मिमी है. इसका व्हीलबेस 2,470 मिमी का है. दो-दरवाजे वाला डिजाइन इसे स्पोर्टी और प्रीमियम लुक देता है, जो सड़क पर तुरंत ध्यान खींचता है.
लग्जरी से भरपूर इंटीरियर
BMW Z4 M40i के केबिन में BMW Live Cockpit Professional दिया गया है, जिसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसमें वायरलेस Apple CarPlay, Android Auto, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. ऑप्शनल तौर पर Harman Kardon सराउंड साउंड सिस्टम भी मिलता है.
एक्सटीरियर फीचर्स भी हैं खास
कार के बाहर की बात करें तो इसमें LED हेडलैंप्स और टेललैंप्स दिए गए हैं. आगे 19 इंच और पीछे 20 इंच के स्टैगर्ड M लाइट अलॉय व्हील्स मिलते हैं. इसके साथ M एयरोडायनामिक एलिमेंट्स और सेरियम ग्रे एक्सेंट्स इसे और ज्यादा प्रीमियम बनाते हैं.
जानकारी के लिए बता दें ये लग्जरी कार भारत के गिने चुने लोगों के पास ही है जिसमें एक्टर अजय देवगन, मलयालम अभिनेत्री ममता मोहनदास, फेमस कोरियोग्राफर तुषार कालिया और अब युजवेंद्र चहल शामिल है.
ये भी पढ़ें- Tata Harrier और Safari में शामिल हुआ Sierra वाला पेट्रोल इंजन, जानें नए फीचर्स की पूरी जानकारी