Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Year Ender 2025: इस साल Mahindra-Tata से Mercedes तक लॉन्च हुईं ये टॉप इलेक्ट्रिक कारें

2025 में भारत का इलेक्ट्रिक कार बाजार तेजी से बदला है. इस कई इलेक्ट्रिक कारें बाजार में आई. जानते हैं बजट से लेकर प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाड़ियों की जानकारी जो इस साल लॉन्च हुई.

2025 में इन इलेक्ट्रिक कारों की हुई बंपर एंट्री. (Photo-News24 GFX)

Top Electric Vehicle In 2025: इस भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार के लिए बेहद अहम साल बनकर सामने आया है. इस साल कई बड़ी कंपनियों ने अपनी नई और अपडेटेड इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की हैं, जिनमें SUV, सेडान और प्रीमियम सेगमेंट तक के मॉडल शामिल हैं. Mahindra, Tata, BYD, MG और Mercedes-Benz जैसी कंपनियों ने नए EVs के जरिए साफ कर दिया है कि आने वाला समय पूरी तरह इलेक्ट्रिक होने वाला है. जानते हैं इस साल लॉन्च इलेक्ट्रिक कारों के बारे में.

Mahindra XEV 9S: नई इलेक्ट्रिक SUV की एंट्री

---विज्ञापन---

Mahindra XEV 9S को 2025 में एक नई इलेक्ट्रिक SUV के तौर पर लॉन्च किया गया है. यह Mahindra की बढ़ती इलेक्ट्रिक रेंज का अहम हिस्सा है, जिसमें पहले से XUV 400, XEV 9e और BE 6 शामिल हैं. XEV 9S को खासतौर पर फैमिली और लॉन्ग ड्राइव को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसकी एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 19 लाख रुपये के आसपास है.

---विज्ञापन---

2025 BYD Seal: अपडेटेड रेंज और नए फीचर्स

BYD ने भारत में अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक सेडान Seal का 2025 अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है. इस मॉडल में पहले से बेहतर ड्राइविंग रेंज और नए टेक्नोलॉजी फीचर्स जोड़े गए हैं. BYD Seal उन ग्राहकों को टारगेट करती है जो प्रीमियम सेडान में इलेक्ट्रिक विकल्प चाहते हैं. इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 41 लाख रुपये से शुरू होती है.

MG Windsor EV सेगमेंट में नई चुनौती

MG Motor ने 2025 में भारतीय बाजार में Windsor EV को उतारा है. यह कार अपने सेगमेंट में एक अहम मॉडल मानी जा रही है और डिजाइन व फीचर्स के मामले में अलग पहचान बनाती है. MG Windsor EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 12 लाख रुपये रखी गई है, जिससे यह मिड-सेगमेंट EV खरीदारों के लिए आकर्षक विकल्प बनती है.

Tata Harrier EV: मजबूती और भरोसे का इलेक्ट्रिक अवतार

Tata Motors ने 2025 में Harrier EV लॉन्च कर अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को और मजबूत किया है. यह कार अपनी मजबूत बिल्ड क्वालिटी और एडवांस फीचर्स के लिए जानी जाती है. Harrier EV उन लोगों को पसंद आ रही है जो Tata की भरोसेमंद SUV को इलेक्ट्रिक रूप में चाहते हैं. इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 21 लाख रुपये से शुरू होती है.

Mahindra BE 6: प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार

Mahindra BE 6 को भी 2025 में लॉन्च किया गया है और इसे कंपनी की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के तौर पर देखा जा रहा है. इसका डिजाइन फ्यूचरिस्टिक है और इसमें नई-जनरेशन टेक्नोलॉजी दी गई है. Mahindra BE 6 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 18 लाख रुपये बताई जा रही है.

Mercedes-Benz GT: लग्जरी सेगमेंट में नई पेशकश

Mercedes-Benz ने जून 2025 में भारत में GT नेमप्लेट के तहत अपनी नई कारें लॉन्च की हैं. यह मॉडल परफॉर्मेंस और लग्ज़री का कॉम्बिनेशन पेश करता है और हाई-एंड ग्राहकों को ध्यान में रखकर लाया गया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2 करोड़ रुपये से ऊपर जाती है, जिससे यह भारत की सबसे प्रीमियम कारों में शामिल हो जाती है.

ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: AI से ADAS तक स्मार्ट हुई कारें, जानें क्या रहे इस साल के बड़े ऑटो ट्रेंड


Topics:

---विज्ञापन---