---विज्ञापन---

यामाहा लवर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी ने दिल्ली में खोले दो नए अत्याधुनिक ‘ब्लू स्क्वायर’ आउटलेट, जानें फायदे

Yamaha Showroom Delhi: यामाहा लवर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने दिल्ली में दो नए अत्याधुनिक ‘ब्लू स्क्वायर’ आउटलेट खोले हैं। इंडिया यामाहा मोटर (IYM) प्रा. लिमिटेड ने झंडेवालान में 2350 वर्गफुट में “थिरु एलिगेंट यामाहा” और खानपुर में 1750 वर्गफुट में “बाइक हाउस दिल्ली” के बैनर तले यह नए आउटलेट शुरू किए हैं। इन प्रोडक्ट्स […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 18, 2023 19:38
Share :
yamaha showroom delhi, Yamaha Bikes, Yamaha Showroom Near Me
यामाहा शोरूम फाइल फोटो

Yamaha Showroom Delhi: यामाहा लवर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने दिल्ली में दो नए अत्याधुनिक ‘ब्लू स्क्वायर’ आउटलेट खोले हैं। इंडिया यामाहा मोटर (IYM) प्रा. लिमिटेड ने झंडेवालान में 2350 वर्गफुट में “थिरु एलिगेंट यामाहा” और खानपुर में 1750 वर्गफुट में “बाइक हाउस दिल्ली” के बैनर तले यह नए आउटलेट शुरू किए हैं।

इन प्रोडक्ट्स की एक्सक्लूसिव तौर पर बिक्री

जानकारी के अनुसार कंपनी के इन ब्लू स्क्वायर शोरूम में यामाहा के मैक्सी स्पोर्ट्स AEROX 155 को एक्सक्लूसिव तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा कंपनी इन आउटलेट से अपनी प्रीमियत बाइक YZF-R15 V4 (155cc), YZF-R15S V3 (155cc), MT-15 V2 (155cc), FZS-Fi Version 4.0 (149cc), FZS-Fi Version 3.0 (149cc), FZ-Fi Version 3.0 (149cc), FZ-X (149cc) आदि बेचती है।

---विज्ञापन---

सेल्स और सर्विस दोनों की सुविधा मिलेगी

लॉन्च किए गए दोनों नए ब्लू स्क्वायर आउटलेट पर लोगों को सेल्स, सर्विस दोनों की सुविधा मिलेगी। यह आउटलेट एडवांस्ड और अत्यधिक डिजाइन आउटलेट हैं। इन प्रीमियम ब्लू स्क्वायर आउटलेट में ग्राहकों को यामाहा की जेन्युइन एक्सेसरीज, ऑफिशियल अपैरल और यामाहा जेन्युइन स्पेयर पार्ट्स को उपलब्ध कराए जाएंगे।

भारत में 191 से अधिक ब्लू आउटलेट

बता दें दिल्ली में यामाहा के 6 ब्लू स्क्वायर आउटलेट हैं। इसके अलावा पूरे भारत में तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, असम, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात आदि जगहों पर कंपनी के ऐसे कुल 191 से अधिक ब्लू आउटलेट हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: May 18, 2023 07:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें