TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

यामाहा लाने वाला है धांसू नई बाइक, 25 kmpl देगी माइलेज, 108 kmph है टॉप स्पीड, जानें कीमत 

Yamaha Bikes: यामाहा भारत में अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक Yamaha MT-03 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस दमदार बाइक में कंपनी 321 cc का इंजन मिलेगा। यह धाकड़ इंजन 41.4 PS की पावर देता और 29.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा, जिससे यह बाइक पहाड़ या खराब रास्तों पर भी हाई […]

yamaha bikes
Yamaha Bikes: यामाहा भारत में अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक Yamaha MT-03 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस दमदार बाइक में कंपनी 321 cc का इंजन मिलेगा। यह धाकड़ इंजन 41.4 PS की पावर देता और 29.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा, जिससे यह बाइक पहाड़ या खराब रास्तों पर भी हाई परफॉमेंस देगी।

बाइक 108 kmph की टॉप स्पीड देती है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइक में सेफ्टी का खासा ध्यान रखा गया है। बाइक में आगे और पीछे दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और इसमें ट्यूबलेस टायर है। यह जानदार बाइक 108 kmph की टॉप स्पीड देती है। बताया जा रहा है कि यह बाइक 25 kmpl का माइलेज देगी। बाजार में यह बाइक KTM 390 Duke और QJ Motor SRK400 को टक्कर देगी।

फुली डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

बाइक महज 3.85 सेकंड में 0 से 100 kmpl की स्पीड पकड़ लेती है। इसमें डुअल चैनल ABS दिया गया है।  अनुमान है कि Yamaha MT-03 शुरुआती कीमत 3 लाख एक्स शोरूम में मिलेगी। फिलहाल अभी इसके 1 वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन आएगा। इस शानदार बाइक में फुली डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। और पढ़िए – लॉन्च हुई लोगों की सपनों की सुपरकार, महज 4.5 सेकंड में पकड़ती है 100 kmph की रफ्तार, जानें फीचर्स और कीमत

14 लीटर का फ्यूल टैंक

बाइक का कुल वजन करीब 169 Kg है और इसमें बड़ा 14 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। MT-03 में अब दोहरी एलईडी डीआरएल और एक एलईडी हेडलाइट दी गई है। इसमें 37 मिमी का केवाईबी अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क और प्रीलोड-एडजस्टेबल रीयर शॉक मिलेगा, जो राइड को आरामदायक बनाने में मदद करेगा। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---