TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ‘लुटिया डुबो देगी’ यह क्यूट ईवी, कीमत महज 4 लाख और 800 KM की रेंज 

Xiaoma Small Electric Car: बाजार में सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की हाई डिमांड है। इस सेगमेंट में एक धाकड़ कार है Xiaoma. यह कार चीनी कार निर्माता कंपनी FAW की है। जो महज 3.47 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी।इसमें फ्लैट डैशबोर्ड, रोटरी कंट्रोल डायल दिए गए हैं। अट्रैक्टिव डुअल टोन कलर  Xiaoma Small Electric Car […]

Xiaoma Small Electric Car
Xiaoma Small Electric Car: बाजार में सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की हाई डिमांड है। इस सेगमेंट में एक धाकड़ कार है Xiaoma. यह कार चीनी कार निर्माता कंपनी FAW की है। जो महज 3.47 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी।इसमें फ्लैट डैशबोर्ड, रोटरी कंट्रोल डायल दिए गए हैं।

अट्रैक्टिव डुअल टोन कलर 

Xiaoma Small Electric Car में बेहद क्यूट इंटीरियर मिलता है। कार में 7 इंच की स्टाइलिश टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह इलेकट्रिक कार अट्रैक्टिव डुअल टोन मिलते हैं। यह कंपनी की माइक्रो ईवी कार है। पहली बार इसे बीते शंघाई ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। [caption id="attachment_335694" align="alignnone" ] Xiaoma Small Electric Car[/caption]

पहले चीन फिर यूरोप में मिलेगी 

Xiaoma Small Electric Car सितंबर 2023 के अंत तक बाजार में मिलने लगेगी। फिलहाल कंपनी इसे पहले चीन फिर ग्लोबल मार्केट में पेश करेगी। कंपनी ने भारत में इसे लॉन्च करने के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है कि जिस तरह से ईवी कारों की देश में डिमांड है यह जल्द ही यहां भी लॉन्च होगी। ये भी पढ़ें-इंडिया में इस कार के आगे कुछ नहीं, 15 की माइलेज, 4 व्हील ड्राइव और कीमत बस......

बड़े स्क्वायर साइज के हेडलैंप

जानकारी के अनुसार बाजार में इस स्मॉल साइज कार का टॉप मॉडल 5.78 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। कार में डुअल टोन कलर ऑफर किए जाएंगे। इसमें बड़े स्क्वायर साइज के हेडलैंप दिए गए हैं, जो इसके लुक्स को एन्हांस करते हैं। कार में एरोडाइनैमिक्स व्हील दिए गए हैं, जो इसे रेंज को बढ़ाने में मदद करते हैं। [caption id="attachment_335696" align="alignnone" ] Xiaoma Small Electric Car[/caption]

Xiaoma Small Electric Car में अट्रैक्टिव टेललैंप

Xiaoma Small Electric Car में अट्रैक्टिव टेललैंप दिए गए हैं। कंपनी के मुताबिक यह कार FME प्लेटफार्म पर बनाई गई है। यह दो साइज A1 और A2 मिलते हैं। कार में 1,953 mm का व्हीलबेस मिलेगा। यह कार सिंगल चार्ज पर 800 km तक की ड्राइविंग रेंज देगी। एक्सटेंडर के साथ यह 1,200 km तक की रेंज देने में सक्षम है। ये भी पढ़ें-इस नई इलेक्ट्रिक कार के आगे सब फिसड्डी, धांसू 5G कार में 730 km की रेंज, 10 मिनट में होगी चार्ज

कार की लंबाई 3000 mm

इस जबरदस्त ईवी कार 800 V को सपोर्ट करती है। इसमें 20 kW की मोटर है। कार की लंबाई 3000 mm, चौड़ाई 1510 mm, हाइट 1630 mm की मिलेगी। Xiaoma में सेफ्टी के लिए ड्राइवर साइड पर एयरबैग मिलेगा। यह 3 डोर स्टाइलिश कार है। इसका छोटा साइज होने के चलते इसे कम जगह में पार्क करना आसान होगा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.