---विज्ञापन---

Neeraj Chopra के पास मेडल के अलावा है इन धांसू गाड़ियों का कलेक्शन

Neeraj Chopra: देश के धाकड़ एथलीट नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन किया है। उनके नाम टोक्यो ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल समेत कई मेडल दर्ज हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि नीरज के पास मेडल के अलावा गाड़ियों का भी धाकड़ कलेक्शन है। उनके गैराज में […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 28, 2023 15:59
Share :
Neeraj Chopra Car Collection
Neeraj Chopra Car Collection

Neeraj Chopra: देश के धाकड़ एथलीट नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन किया है। उनके नाम टोक्यो ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल समेत कई मेडल दर्ज हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि नीरज के पास मेडल के अलावा गाड़ियों का भी धाकड़ कलेक्शन है। उनके गैराज में करीब 1.84 करोड़ की Range Rover Sport और 17 लाख वाली Mahindra Thar समेत कई स्टाइलिश कारें हैं।

Ford Mustang GT है पसंद

जानकारी के अनुसार Neeraj Chopra के पास Ford Mustang GT, Mahindra XUV700 और Toyota Fortuner जैसे डैशिंग गाड़ियां हैं। उनके पास मौजूद Range Rover Sport सबसे महंगी गाड़ी है।

---विज्ञापन---
Neeraj Chopra Car Collection

Neeraj Chopra Car Collection

5 सीटर जबरदस्त कार है

World Athletic Champions नीरज चोपड़ा की Land Rover Range Rover Sport 5 सीटर कार है। यह दमदार SUV 4 वेरिएंट में ऑफर की जाती है। इसका डीजल वर्जन 345 PS की पावर और 700 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह जानदार कार शुरुआती कीमत 1.64 करोड़ में मिलती है। इसका टॉप मॉडल 1.84 करोड़ में ऑफर किया जा रहा है।

दिया गया है ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

Land Rover Range Rover Sport तीन ट्रिम Dynamic SE, Dynamic HSE, और Autobiography ऑफर किया जा रहा है। इस पावरफुल कार में 2997 cc का दमदार इंजन मिलता है। यह इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

---विज्ञापन---

Range Rover Sport में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन

Range Rover Sport में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन का फीचर मिलता है। इससे कार में बैठने वाले को बाहर का शोर सुनाई नहीं देता है। कंपनी अपनी इस कार में 12 कलर ऑप्शन ऑफर करती है। कार सड़क पर 345.98 Bhp की हाई पावर देती है।

Neeraj Chopra Car Collection

Neeraj Chopra Car Collection

मिलता है 8-स्पीड गियरबॉक्स 

Land Rover Range Rover Sport में 48 V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम मिलता है। इसमें 8-स्पीड गियरबॉक्स है। यह 4 व्हील ड्राइव कार है, जो खराब रास्तों पर हाई परफॉमेंस देती है। कार में 13.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

बाजार में यह कार BMW X5, Porsche Cayenne, और Mercedes-Benz GLE से मुकाबला करती है। इसमें 13.7 इंच की पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलती है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ,रियर पार्किंग सेंसर और क्रूज कंट्रोल मिलता है। इसके फ्रंट सीट में मसाज का फीचर मिलता है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Aug 28, 2023 03:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें