Wagon R 2023: अभी बुकिंग की तो 4,4000 रुपये की होगी बचत, 34kmph की है माइलेज, कीमत 6 लाख से भी कम
wagon r 2023
Wagon R 2023: Maruti Suzuki ने हाल ही में फरवरी 2023 की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी के मुताबिक घरेलू बाजार में इस माह Wagon R के कुल 1,47,467 यूनिट की बिक्री है। जबकि फरवरी 2022 में यह संख्या 1,33,948 थी। इसमें 9.6% की बढ़ोत्तरी हुई है। Wagon R कार की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने लोगों के लिए आकर्षक ऑफर निकाला है।
5 सीटर हैचबैक कार के 11 वेरिएंट
कार देखो वेबसाइट के मुताबिक मारुति वैगन आर पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। कार बुकिंग करवाने पर ग्राहकों की 44,000 रुपये तक की बचत होगी। मारुति वैगन आर 5 सीटर हैचबैक कार है। इस कार की शुरूआती कीमत 5.53 से 7.41 लाख रुपये एक्स शोरुम है। इस कार के 11 वेरिएंट्स बाजार में उपलब्ध है। यह कार पेट्रोल और सीएनजी दो इंजन ऑप्शन में मौजूद है।
और पढ़िए – Tata Nexon vs Mahindra XUV300: किसकी कीमत कम और फीचर्स ज्यादा, इन Compact SUV में से कौन सी बेहतर, यहां जानें सब कुछ
[caption id="attachment_171874" align="alignnone" ] wagon r 2023[/caption]
2025 में फ्लेक्स फ्यूल में आएगी Wagon R
कार में 341L का बूट स्पेस है। पेट्रोल पर इसका माइलेज 24kmph और सीएनजी पर 34kmph है। कार में 998 और 1197 सीसी का इंजन है। जो 55.92 और 88.5 bhp की पावर क्षमता रखती है। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन मौजूद हैं। इसके अलावा हाल ही में कंपनी ने अपनी सबसे अधिक बिकने वाली Wagon R को फ्लेक्स फ्यूल में लॉन्च करने की घोषणा की है। यह कार मार्केट में साल 2025 तक बाजार में उपलब्ध होगी। बता दें फ्लेक्स फ्यूल में एक निश्चित अनुपात में इथेनॉल और पेट्रोल का मिश्रण होता है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.