देश में आने-वाला समय इलेक्ट्रिक कारों का होगा और इसके लिए कंपनियां अभी से तैयारियां कर रही हैं। इस समय देश में टाटा मोटर्स, MG और महिंद्रा सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें बेच रही हैं। भारत में EV बाजार सबसे बड़ा है और यहां संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं। इसी बात को ध्यान में रहते हुए फॉक्सवैगन ग्रुप (Volkswagen) ने 2027 तक 20 इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने की योजना बना ली है।
इतना ही नहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक 2030 तक कंपनी करीब 30 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की तैयारी में है। इसी साल कंपनी 10 नए मॉडल पेश करेगी, जिनमें से 5 ग्लोबल मॉडल होंगे। आगामी मॉडल्स में ID. ऐरा, ID. इवो और ID. ऑरा के साथ 3 कॉन्सेप्ट वाहन शुरुआत कर रहे हैं। ये मॉडल चीनी बाजार के लिए तैयार किए गए फुली कनेक्टेड इलेक्ट्रिक वाहनों के नए जनरेशन मॉडल होंगे।
AI टेक्नोलॉजी से लैस होगा नया ADAS सिस्टम
नई इलेक्ट्रिक कारों में नया ADAS सिस्टम लगाया जाएगा जो AI टेक्नोलॉजी से लैस होगा। ग्रुप नाइट में फॉक्सवैगन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से संचालित एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) को प्रस्तुत किया।
बताया जा रहा है कि यह सिस्टम सभी ट्रैफिक कंडीशन में अपने विशेष रूप से नैचुरल ड्राइविंग व्यवहार के साथ नए मानक स्थापित करेगा। फॉक्सवैगन इस साल इस तकनीक से लैस पहला वाहन पेश करेगी। 2026 से कॉम्पैक्ट कनेक्टेड वाहनों की नई जनरेशन में जोड़ा जाएगा।
ऑडी का पहला मॉडल
फॉक्सवैगन समूह की कंपनी ऑडी ने चीन में शंघाई ऑटोमोटिव इंडस्ट्री कॉरपोरेशन (SAIC) के साथ साझेदारी के तहत अपना पहला मॉडल- E5 स्पोर्टबैक इलेक्ट्रिक वाहन पेश किया है। जो बेहद एडवांस्ड है और कई जबरदस्त फीचर्स से लैस भी है। इसे MG IM L6 में उपयोग किए गए खास डिजिटाइज्ड प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।
फीचर्स की बात करें तो ऑडी E5 में 100kWh का बैटरी पैक मिलेगा जो सिंगल चार्ज में 770 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है। 0-100 kmph की रफ़्तार यह कार महज 3.4 सेकेंड में पकड़ सकती है। केवल 10 मिनट के चार्ज में यह कार 370 किलोमीटर दौड़ती है।
यह भी पढ़ें: 8 मई को आएगी Kia की 7 सीटर कार, मारुति Ertiga से फिर होगा आमना-सामना