TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

फॉक्सवैगन अपनी दो धांसू कार के लेकर आ रहा अपडेट वर्जन, जानें फुल डिटेल

Volkswagen cars: फॉक्सवैगन अपनी दो जानदार कार Virtus and Taigun के अपडेट वर्जन लेकर आ रहा है। अप्रैल में कंपनी ने वर्टूस और टाइगुन के नए वेरिएंट पेश किए थे। अनुमान है कि इनकी कीमतों का खुलासा जून 2023 में कर दिया जाएगा। जिसके बाद जल्द ही इनकी डिलीवरी शुरू होगी। टॉप-स्पेक ट्रिम 1.5-लीटर TSI […]

Virtus and Taigun
Volkswagen cars: फॉक्सवैगन अपनी दो जानदार कार Virtus and Taigun के अपडेट वर्जन लेकर आ रहा है। अप्रैल में कंपनी ने वर्टूस और टाइगुन के नए वेरिएंट पेश किए थे। अनुमान है कि इनकी कीमतों का खुलासा जून 2023 में कर दिया जाएगा। जिसके बाद जल्द ही इनकी डिलीवरी शुरू होगी।

टॉप-स्पेक ट्रिम 1.5-लीटर TSI इंजन में मिलेगा

जानकारी के मुताबिक दोनों कारों को टॉप-स्पेक ट्रिम 1.5-लीटर TSI इंजन के मिलेंगे। इनमें मैनुअल ट्रांसमिशन होगा। जिसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें नए कलर ऑप्शन दिए जा सकते हैं। कंपनी की यह सेडान कार हाई डिमांड पर रहती है।

मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रिम 

फिलहाल कंपनी ने अपडेट वर्जन की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। अभी बाजार में Virtus 11.48 लाख रुपये शुरू होकर 17.50 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत मिलती है। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रिम मिलते हैं। वहीं, Taigun 11.62 लाख रुपये से लेकर 21.10 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत मिलती है। यह प्रीमियम लुक कार है।


Topics:

---विज्ञापन---