TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

TVS Ntorq को सीधे टक्कर देगा ये स्कूटर, दमदार लुक्स और एडवांस फीचर्स से लैस, सिर्फ 999 में हो रहा प्री-बुक

Motohaus India ने भारत में नया स्कूटर लॉन्च किया है. इस स्कूटर में 125cc इंजन, 8-लीटर फ्यूल टैंकऔर एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं कीमत समेत इसकी पूरी डिटेल्स.

नया VLF Mobster scooter हुआ लॉन्च.(News 24 GFX)

VLF Mobster Scooter: Motohaus India ने भारतीय बाजार में अपना नया स्कूटर VLF Mobster लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.30 रुपये लाख रखी गई है और फिलहाल यह कीमत शुरुआती 2500 ग्राहकों के लिए है. खास बात यह है कि यह कंपनी का भारत में पहला ICE (पेट्रोल इंजन वाला) स्कूटर है. इसे कोल्हापुर स्थित असेंबली प्लांट में तैयार किया जाएगा और ग्राहक इसे केवल 999 रुपये में बुक कर सकते हैं.

स्पोर्टी और मस्कुलर डिजाइन

VLF Mobster अपने स्पोर्टी और मस्कुलर लुक की वजह से चर्चा में है. फ्रंट एप्रन पर ड्यूल हेडलैम्प कॉन्फिगरेशन दिया गया है, जो इसे बाकी स्कूटर्स से अलग बनाता है. साथ ही इसका सिंगल-पीस सीट और यूनिक साइड पैनल डिजाइन इसे और भी आकर्षक लुक देता है. कंपनी ने इसमें ब्रेक लीवर डिफेंडर और स्ट्रीट बाइक-स्टाइल चौड़ा हैंडलबार भी दिया है, जिससे इसका एडवेंचर टच और बढ़ जाता है.

---विज्ञापन---

पहली बार मिलेगा इतना बड़ा फ्यूल टैंक

इस स्कूटर में कंपनी ने 8-लीटर का फ्यूल टैंक दिया है, जिसे सेगमेंट में पहली बार पेश किया गया है. इससे लंबी दूरी तय करने वालों को बार-बार फ्यूल भरवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. स्कूटर को कई कलर ऑप्शंस में उतारा गया है, जिनमें Crimson Override, Glostlight, Ash Circuit और Neon Venom शामिल हैं.

---विज्ञापन---

फीचर्स से भरपूर टेक्नोलॉजी

VLF Mobster सिर्फ लुक्स ही नहीं, बल्कि फीचर्स के मामले में भी काफी एडवांस है. इसमें 5-इंच का डिजिटल TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो मोबाइल स्क्रीन मिररिंग सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें कीलेस इग्निशन, 12W USB चार्जिंग पोर्ट, नेविगेशन, लाइव डैशकैम फंक्शन और कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं.

सेफ्टी का भी पूरा ध्यान

कंपनी ने इस स्कूटर में सेफ्टी को लेकर भी कोई कमी नहीं छोड़ी है. इसमें डुअल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और स्विचेबल ब्रेकिंग सिस्टम जैसी खास सुविधाएं दी गई हैं. यह भारतीय सड़कों पर चलाने के लिए और भी भरोसेमंद बनाता है.

VLF Mobster एक ऐसा स्कूटर है जो स्टाइल, परफॉर्मेंस और एडवांस फीचर्स का जबरदस्त कॉम्बिनेशन लेकर आया है. 1.30 लाख की शुरुआती कीमत और लिमिटेड बुकिंग ऑफर इसे और भी आकर्षक बनाता है. आने वाले दिनों में यह स्कूटर भारतीय युवाओं के बीच जरूर अपनी पहचान बनाएगा. ये सीधे TVS Ntorq 150 जैसे स्कूटर को सीधे टक्कर देगा.

ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले बाइक खरीदने का है प्लान? देखें 1 लाख से कम में ये 5 बेस्ट ऑप्शन्स


Topics:

---विज्ञापन---