---विज्ञापन---

क्रिकेट के किंग Virat Kohli की कार कलेक्शन देखकर आप रह जाएंगे दंग

Virat Kohli Car Collection: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को क्रिकेट का ‘किंग’ कहा जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि उनके गैराज में एक से एक लग्जरी और महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है। विराट कोहली के पास 2 करोड़ की Audi A8 L W12 से लेकर 3 करोड़ कीमत की Bentley Continental GT है। […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Sep 11, 2023 18:59
Share :
virat kohli car collection
virat kohli car collection

Virat Kohli Car Collection: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को क्रिकेट का ‘किंग’ कहा जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि उनके गैराज में एक से एक लग्जरी और महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है। विराट कोहली के पास 2 करोड़ की Audi A8 L W12 से लेकर 3 करोड़ कीमत की Bentley Continental GT है।

ऑल व्हील ड्राइव और 820 Nm का टॉर्क

Bentley Continental GT की बात करें तो इसमें पेट्रोल वर्जन आता है। इसके अलग-अलग वेरिएंट में 3993 से लेकर 5998 cc का इंजन मिलता है। इस धांसू कार में 500 से लेकर 626 bhp तक की पावर और 660 से लेकर 820 Nm का टॉर्क मिलता है। इस जानदार कार में ऑल व्हील ड्राइव मिलता है।

---विज्ञापन---
virat kohli car collection

virat kohli car collection

कार में चार वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं

Bentley Continental GT शुरुआती कीमत 3.29 करोड़ रुपये में आती है। इसका टॉप मॉडल 4.04 करोड़ रुपये में ऑफर किया जाता है। इस शानदार कार में चार वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं। कंपनी इसमें 20 कलर ऑप्शन ऑफर करती है।

virat kohli car collection

virat kohli car collection

4 सेकंड में 100 kmph की स्पीड

Virat Kohli के पास Audi Q7, Land Rover Vogue, Toyota Fortuner, Audi RS5, और Audi A8 LMX समेत कई लग्जरी गाड़ियां हैं। Range Rover Vogue में 523 hp की पावर और 250 Kmph की टॉप स्पीड मिलती है। यह कार 4 सेकंड में 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। यह शुरुआती कीमत 2.39 करोड़ रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।

---विज्ञापन---
virat kohli car collection

virat kohli car collection

दमदार कार में 11.21 kmpl की माइलेज

जानकारी के अनुसार Audi Q7 में  2995 cc का पावरफुल इंजन मिलता है। इस दमदार कार में 11.21 kmpl की माइलेज मिलती है। यह पावरफुल कार 335.25 Bhp की पावर मिलती है। कंपनी की यह सात सीटर कार है। Audi Q7 ऑल व्हील ड्राइव कार है, जो खराब रास्तों पर हाई परफॉमेंस देती है।

कार में 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है

Audi Q7 बाजार में शुरुआती कीमत 82.49 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसमें Premium Plus और Technology दो ट्रिम मिलते हैं। कार में 3-लीटर टर्बों पेट्रोल इंजन मिलता है। इस लग्जरी कार में 340 PS की पावर और 500 Nm का टॉर्क मिलता है। इस कार में 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Sep 11, 2023 06:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें