TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

110 Km की रेंज, 3900 W की मोटर, शानदार ईवी स्कूटर Vida V1 Pro

Vida V1 Pro में एक वेरिएंट और पांच कलर मिलते हैं। इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। यह सिस्टम दोनों पहियों को कंट्रोल करता है।

Vida V1 Pro
Vida V1 Pro: यंगस्टर्स को स्टाइलिश ईवी स्कूटर पसंद हैं। इसी सेगमेंट में एक स्कूटर है Vida V1 Pro. यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 110 Km की ड्राइविंग रेंज देता है। तक चलता है। यह डैशिंग स्कूटर 3.2 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ्तार पकड़ लेता है। यह स्टाइलिश स्कूटर है, इसमें अलॉय व्हील के साथ आरामदायक हैंडलबार दिया गया है। इस न्यू जनरेशन के स्कूटर में तीन अलग-अलग मोड स्पोर्ट, राइड, इको और कस्टम मिलते हैं। यह हाई स्पीड स्कूटर है।

80 Kmph की टॉप स्पीड

यह पावरफुल स्कूटर 80 Kmph की टॉप स्पीड निकालता है। स्कूटर में 3.94kWh की लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है। इसमें रिमूवेबल बैटरी पैक का ऑप्शन है। इसमें सामान रखने के लिए 26 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज दी गई है। स्कूटर में लॉन्ग रूट पर आरामदायक सफर के लिए स्प्लिट सीट मिली हैं। Vida V1 Pro में 3900 W की मोटर क्षमता मिलती है, जो इसे हाई पावर देती है। इस फ्यूचरिस्टिक लुक्स वाले स्कूटर में एलईडी हेडलाइट दी गई हैं। इसमें बड़ी नॉज के साथ फ्रंट को अट्रैक्टिव बनाया गया है।

जियो-फेंसिंग और सात इंच की टीएफटी टचस्क्रीन कंसोल

स्कूटर शुरुआती कीमत 1.41 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसका टॉप मॉडल 1.59 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। स्कूटर की सीट हाइट 780 mm की है, जिससे किसी भी हाइट का व्यक्ति इसे आसानी से चला सकता है। Vida V1 Pro में एक वेरिएंट और पांच कलर मिलते हैं। इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। यह सिस्टम दोनों पहियों को कंट्रोल करने में मदद करता है। अचानक ब्रेक लगने या टायर फिसलने की सूरत में यह हादसों से बचाव करता है। इस स्टाइलिश स्कूटर का कुल वजन 125 kg है, जिससे इसे संकरी जगहों से निकालना और कंट्रोल करना आसान है। यह स्कूटर 8 घंटे में फुल चार्ज होता है। इसमें डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। इसके अगले टायर पर डिस्क ब्रेक और रियर पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें जियो-फेंसिंग, सात इंच की टीएफटी टचस्क्रीन कंसोल जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.