---विज्ञापन---

3.74 लाख में 7 सीटर Ertiga और Triber खरीदने का मौका, ऐसे मिलेगी डील

Used 7 Seater Car: अगर आप एक सेकंड हैंड 7 सीटर कार खरीदने की सोच हैं रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन लेकर आये हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

Edited By : Bani Kalra | Feb 8, 2025 06:00
Share :
7 seater car
7 seater car

Used 7 Seater Car: बाजार में कम कीमत और EMI पर सेकंड हैंड कारें अब आसानी से उपलब्ध हैं। ऑफ लाइन मार्केट के साथ ऑनलाइन भी आप पुरानी कारों में डील कर सकते हैं। हम यहां किसी ब्रांड को सपोर्ट नहीं करते लेकिन इतना जरूर बता सकते हैं कि कोई भी पुरानी कार खरदीने से पहले थोड़ी सावधानी बरतनी जरूरी भी है। खैर यहां हम आपको इस बार कम बजट में मिलने वाली 7 सीटर कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

2012 Maruti Suzuki Ertiga ZXI

मारुति सुजुकी Ertiga खरीदने की सोच रहे हैं तो Spinny पर Ertiga ZXI उपलब्ध है। इस कार की डिमांड 3.74 लाख रुपये है। यह कार कुल 1.07 लाख किलोमीटर चली है। यह एक 7 सीटर कार है।फिलहाल यह गाड़ी गुरुग्राम में उपलब्ध है। यह एक 2nd Owner मॉडल है। इसका RTO हरियाणा का है। इस पर थर्ड पार्टी Insurance मिलेगा। गाड़ी डार्क ग्रे कलर में उपलब्ध है। गाड़ी साफ़ सुथरी है।

---विज्ञापन---

2020 Renault Triber RXE

Spinny पर साल 2020 की Renault Triber RXE उपलब्ध है। इस कार की कीमत 3.98 लाख रुपये है। यह कार कुल 31 हजार किलोमीटर तक चली है। यह एक 7 सीटर कार है। फिलहाल यह गाड़ी नॉएडा  में उपलब्ध है। यह एक 1st Owner मॉडल है। इसका RTO उत्तर प्रदेश का है। इस पर थर्ड पार्टी Insurance मिलेगा। गाड़ी डार्क ग्रे कलर में उपलब्ध है। गाड़ी साफ़ सुथरी है। यह पेट्रोल मैन्युअल मॉडल है। गाड़ी वाइट कलर में है और एक डम साफ़ सुथरी कार है।

सेकंड हैंड कार लेते समय सावधानी रखना भी जरूरी

आप जहां से भी सेकंड हैंड कार खरीद रहे हैं, आपको कुछ बातों का भी ध्यान रखना जरूरी है। सबसे पहले गाड़ी को बाहर और अन्दर से ठीक से चेक करें।गाड़ी को स्टार्ट करके देखें अगर कार का टेम्प्रेचर नॉर्मल है तो आगे बढ़ें। गाड़ी के साइलेंसर के निकलने वाले धुंए के रंग पर ध्यान दें। यदि धुंए का रंग नीला, काला है तो यह इस बात का संकेत है कि इंजन में कोई खराबी है।

गाड़ी के सभी पेपर्स ठीक प्रकार से देख लें। गाड़ी की RC, रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस पेपर्स को ठीक से चेक करें। गाड़ी के स्टीयरिंग व्हील को भी ध्यान से चेक करें, अगर इसमें वाइब्रेशन की शिकायत या एक तरफ ज्यादा भागनने लगे तो समझ जाना कि गाड़ी ठीक नहीं है। ऐसी डील न करें।

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Feb 08, 2025 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें