Upcoming Tata Electric Cars: टाटा लॉन्च करने वाली है ताबड़तोड़ 10 इलेक्ट्रिक कारें, पेट्रोल की कीमतें भूल जाएंगे
Tata Electric Cars
Tata Motors Upcoming Electric Car: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट और फोर व्हीलर मार्किट के लगातार बढ़ते सेल्स आंकड़े इस बात की खुलकर गवाही देते हैं।
इनमें से कार सेगमेंट की बात करें तो यहां टाटा मोटर्स (Tata Motors) का दबदबा लगातार बना हुआ है। कंपनी भारत में इस समय 3 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करती है। टाटा भारत में इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो को बड़ा करना चाहती है।ऐसे में कंपनी की योजना 2027 तक 10 नए मॉडल लॉन्च करने की है।
अभी पढ़ें – कार खरीदने के बाद शख्स ने बेटी के साथ शेयर की इमोशनल तस्वीर, Anand Mahindra ने भी किया उतना ही प्यारा रिएक्ट
कंपनी इसकी घोषणा पहले ही कर चुकी है। इसलिए कंपनी भविष्य में टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV), टाटा अल्ट्रोज ईवी (Tata Altroz EV), टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) और सिएरा आधारित इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है।
भारत में फिलहाल उपलब्ध इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) की कीमत 12 लाख रुपये से ऊपर है। कंपनी बहुत जल्द भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का प्लान बना रही है। कंपनी टाटा हैरियर (Tata Harriers EV) को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी लॉन्च कर सकती है। यह कार अपने टेस्टिंग फेज में है। हालांकि इस कार की लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
Tata Motors Upcoming Electric Car: 2023 में होगी लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक कार 2023 में लॉन्च हो सकती है। वहीं, Tata Punch EV भी टेस्टिंग फेज में है। कंपनी इस कार को भी 2023 में लॉन्च करने की भी योजना बना रही है। इस साल विश्व इलेक्ट्रिक वाहन दिवस पर, कंपनी ने टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की घोषणा की थी ।
Tata Motors Upcoming Electric Car: कैसे हो सकते है फीचर्स ?
टाटा टियागो ईवी 300 किमी तक की रेंज वाली भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है। Tata Tiago EV को Tigor की तरह 26kWh बैटरी पैक या Nexon की तरह 30.2kWh के साथ पेश किया जा सकता है। एक बार यह बैटरी फुल चार्ज हो जाने पर कार 300 किमी से ज्यादा की रेंज देगी। टाटा अल्ट्रोज़ ईवी को 2023 में टियागो ईवी के लॉन्च के बाद बाजार में पेश किया जाएगा।
अभी पढ़ें – केरल पुलिस ने काटा इलेक्ट्रिक स्कूटर का ‘प्रदूषण’ चालान, Anand Mahindra ने ट्विटर पर ली चुटकी
हैरियर फेसलिफ्ट का भी परीक्षण कर रही है कंपनी ?
इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव देखने को मिलेगा। इसमें कंपनी 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दे सकती है। 2023 टाटा हैरियर फेसलिफ्ट ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर्स से लैस होगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.