TrendingVenezuelaimd weather forecastTrump

---विज्ञापन---

Cars Coming in 2026: भारत में लॉन्च होंगी ये 15 धांसू SUVs, लिस्ट देख खरीदने का प्लान बन जाएगा

2026 भारतीय SUV मार्केट के लिए गेम-चेंजर साबित होने वाला है. Kia, Tata, Mahindra, Maruti, Toyota और Volkswagen जैसे बड़े ब्रांड एक के बाद एक नई SUVs और फेसलिफ्ट मॉडल्स लॉन्च करने जा रहे हैं. हाइब्रिड से लेकर इलेक्ट्रिक तक, जानिए 2026 में आने वाली 15 सबसे चर्चित SUVs की पूरी लिस्ट.

2026 में आने वाली 15 सबसे चर्चित SUVs. (Photo-AI)

Cars Coming in 2026: साल 2026 भारतीय SUV बाजार के लिए बेहद बड़ा होने वाला है. लगभग हर प्रमुख ऑटोमेकर नई SUV या अपने पॉपुलर मॉडल का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है. कोई हाइब्रिड लेकर आ रहा है, कोई इलेक्ट्रिक पर दांव खेल रहा है, तो कुछ ब्रांड अपने बेस्टसेलर SUVs को नए लुक और फीचर्स के साथ उतारने वाले हैं. अगर आप भी आने वाले साल में नई SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां हम आपको 2026 में लॉन्च होने वाली 15 सबसे अहम SUVs के बारे में आसान और सीधे पॉइंट्स में बता रहे हैं.

2026 में भारत में आ रहीं 15 नई धांसू गाड़ियां

1. Kia Sorento Hybrid- Kia 2026 में भारत में Sorento Hybrid लॉन्च कर सकती है. इसमें 1.6 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर का कॉम्बिनेशन मिलेगा. यह SUV फीचर्स और टेक्नोलॉजी के मामले में काफी प्रीमियम होगी.

---विज्ञापन---

2. Mahindra XUV 7XO- यह मौजूदा XUV700 का रीब्रांडेड और ज्यादा लग्जरी वर्जन होगा. इसमें ट्रिपल स्क्रीन सेटअप, 540-डिग्री कैमरा और एडवांस ADAS फीचर्स मिलने की उम्मीद है.

---विज्ञापन---

3. Tata Punch Facelift (ICE)- टाटा पंच का फेसलिफ्ट पेट्रोल वर्जन 2026 में आएगा. डिजाइन में EV से इंस्पिरेशन और केबिन में नए फीचर्स मिलेंगे, लेकिन इंजन में बदलाव नहीं होगा.

4. Tata Harrier और Safari Petrol- Harrier और Safari के पेट्रोल वर्जन की कीमतों का ऐलान 2026 में होगा. इनमें नया 1.5 लीटर TGDi पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो ज्यादा पावर और टॉर्क देगा.

5. New Renault Duster- नई जनरेशन Renault Duster 26 जनवरी 2026 को लॉन्च होगी. यह CMF-B प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसमें लेवल-2 ADAS, बड़ा टचस्क्रीन और पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा.

6. Maruti Suzuki e Vitara- Maruti की पहली इलेक्ट्रिक SUV e Vitara जल्द लॉन्च होगी. इसमें दो बैटरी ऑप्शन मिलेंगे और यह Toyota के साथ शेयर किए गए प्लेटफॉर्म पर बनी होगी.

7. Skoda Kushaq Facelift- Kushaq का फेसलिफ्ट 2026 की शुरुआत में आ सकता है. डिजाइन और फीचर्स अपडेट होंगे, जबकि इंजन ऑप्शन पहले जैसे ही रहेंगे.

8. Mahindra Scorpio N Facelift- Scorpio N का फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. इसमें हल्के एक्सटीरियर बदलाव और केबिन में बड़ा टचस्क्रीन मिलने की उम्मीद है.

9. Mahindra Thar Facelift (3-Door)- थार के 3-डोर वर्जन को नया लुक दिया जाएगा. डिजाइन अपडेट्स Thar Roxx से इंस्पायर्ड हो सकते हैं.

10. Nissan Tekton- Nissan की नई SUV Tekton, Renault Duster के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. इसका डिजाइन काफी मस्कुलर होगा और आगे चलकर इसका 7-सीटर वर्जन भी आ सकता है.

11. Tata Sierra EV- Tata Sierra का इलेक्ट्रिक वर्जन 2026 में लॉन्च होगा. इसमें दो बैटरी ऑप्शन और 500 किमी से ज्यादा की रेंज मिलने का दावा किया जा रहा है.

12. Tata Punch EV Facelift- Punch EV के फेसलिफ्ट वर्जन में डिजाइन और इंटीरियर अपडेट होंगे. मौजूदा मॉडल की सफलता को आगे बढ़ाने पर फोकस रहेगा.

13. Maruti Suzuki Fronx Flex Fuel- Fronx का फ्लेक्स फ्यूल वर्जन 2026 में पेश किया जा सकता है. इसमें नए फीचर्स और ADAS टेक्नोलॉजी मिलने की संभावना है.

14. Volkswagen Taigun Facelift- Taigun को मिड-लाइफ फेसलिफ्ट मिलेगा. डिजाइन में बदलाव और नए फीचर्स जोड़े जाएंगे, जबकि इंजन सेटअप वही रहेगा.

15. Toyota Urban Cruiser BEV- Toyota की Urban Cruiser BEV, Maruti e Vitara पर आधारित होगी. बैटरी और टेक्नोलॉजी दोनों में समानता होगी, लेकिन डिजाइन Toyota के हिसाब से अलग रहेगा.

2026 SUV खरीदारों के लिए विकल्पों से भरा साल होने वाला है. पेट्रोल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक हर तरह की SUV लाइन-अप तैयार है. ऐसे में खरीद से पहले अपनी जरूरत, बजट और टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखकर फैसला करना सबसे समझदारी भरा कदम होगा.

ये भी पढ़ें- FASTag यूजर्स के लिए खुशखबरी, नए साल पर सरकार से मिली राहत, खत्म होगी ये बड़ी परेशानी


Topics:

---विज्ञापन---