TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

मारुति से लेकर टोयोटा की 3 हाइब्रिड कारें भारत में होंगी लॉन्च, क्या ये EV से बेहतर होंगी ? जानें

इस साल देश में कई नई हाइब्रिड कारें लॉन्च होने जा रही हैं। यहां हम आपको मारुति सुजुकी से लेकर टोयोटा की उन हाइब्रिड कारों एक बारे में जानकारी दे रहे हैं जो जल्द ही भारत में दस्तक दे रही हैं।

भारत में EV और हाइब्रिड कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। सरकार और कार निर्माता भी हाइब्रिड पर फोकस कर रही हैं। अगर 2 सालों में कई नए मॉडल लॉन्च होने जा रहे हैं। हाइब्रिड कारें ना सिर्फ  बेहतर माइलेज ऑफर करती हैं बल्कि प्रदुषण भी कम करने में मदद करती हैं। इस साल भारत में कई नई हाइब्रिड कारें लॉन्च होने जा रही हैं। यहां हम आपको मारुति सुजुकी से लेकर टोयोटा की उन हाइब्रिड कारों एक बारे में जानकारी  दे रहे हैं जो जल्द ही भारत में दस्तक दे रही हैं।

Kia Seltos Hybrid

किआ इंडिया भारत में की सबसे पॉपुलर एसयवी सेल्टॉस का अपग्रेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस अपग्रेड वर्जन में जहां कई बदलाव होंगे। वहीं कंपनी इसमें पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन दे सकती है। सेल्टॉस हाइब्रिड को इस साल के अंत तक या फिर अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है। [caption id="attachment_918543" align="alignnone" ] Toyota Urban Cruiser Hyryder Festive Edition[/caption]

Toyota HyRyder 7-Seater

टोयोटा की हाइब्रिड कारें सबसे बेस्ट मानी जाती हैं। आपको बता दें कि टोयोटा की हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल मारुति सुजुकी भी करती है। भारत में हाइब्रिड की मांग में तेजी देखने को मिल रही है। अब टोयोटा भी अपनी Urban Cruiser HyRyder का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च करने जा रही है। इसी साल इसका 7-सीटर वर्जन भी आ सकता है। यह हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी। इस नए मॉडल में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Maruti Fronx Hybrid

देश की सबसे बड़ी कर निर्माता मारुति सुजुकी हाल में मारुति सुजुकी अपनी मिड-साइज एसयूवी Fronx का हाइब्रिड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी का रही है। कई बार इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। ये कार अभी रैपिंग में ही दिखाई दी है। इस कार में मारुति की खुद की डेवलप की हुई हाइब्रिड टेक्नोलॉजी हो सकती है। इस बार इस कार में कई बाद बदलाव देखबे को मलने वाले हैं। अगर आप भी एक ही हाइब्रिड की तलाश में हैं तो थोडा इन्तजार आपके लिए फायदेमंद साबित हो एकता है।

हाइब्रिड कारें EV से बेहतर ?

हाइब्रिड कारें EV बेहतर साबित हो सकती है। एक तो इनकी कीमत कम है और साथ ही इनकी माइलेज भी बेहतर मिलती है। बार-बार इन्हें चार्ज करने की दिक्कत नहीं होती।  आप लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। जबकि EV में रेंज की लिमिट रहती है इसलिए लम्बी यात्रा पर जाना रिस्की रहता है। यह भी पढ़ें:  कीमत बढ़ने से पहले मारुति और हुंडई ने दिया डिस्काउंट, 83100 तक की होगी बचत


Topics:

---विज्ञापन---