Ultraviolette shockwave: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता अल्ट्रावॉयलेट ने अपनी पहली ऑफ रोडिंग इलेक्ट्रिक बाइक ‘shockwave’ को पेश किया है जिसकी इंट्रोडक्टरी कीमत 1.50 लाख लाख रुपये है। यह कीमत पहले 1000 ग्राहकों के लिए है उसके बाद इसकी कीमत 1.75 लाख रुपये हो जाएगी। डिजाइन के मामले में यह बाइक बेहद आकर्षित नजर आती है। यह वाकई पावरफुल मशीन है। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 2 ड्यूल-टोन रंगों- यलो/ब्लैक और व्हाइट/रेड में उपलब्ध होगी। इस बाइक के लिए आज (5 मार्च) से बुकिंग खोल दी गई और डिलीवरी 2026 की पहली तिमाही में शुरू होगी।
रेंज और फीचर्स
अल्ट्रावॉयलेट शॉकवेव इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 165 किलोमीटर की रेंज (IDC)देती है। इसकी टॉप स्पीड 120 किमी/घंटा है। यह बाइक 14.5hp की पावर ऑफर करती है। महज 2.9 सेकेंड में 0-60 किमी/घंटा तक की रफ्तार पकड़ सकती है। इस मोटरसाइकिल का वजन 120 किलोग्राम है और इसमें 5-इंच TFT स्क्रीन, 4 ट्रैक्शन कंट्रोल मोड, स्विचेबल ड्यूल-चैनल ABS, 6-लेवल डायनेमिक रीजेन जैसे फीचर्स मिलते है। अल्ट्रावायलेट ने इसे नए प्लेटफ़ॉर्म पर तैयार किया है, जोकि बेहद लाइटवेट होगा। ताकि ऑफ़-रोडिंग के इक्सपीरियंस को ज़्यादा बेहतर बनाया जा सके।
सॉलिड टायर्स
यह 19/17-इंच वायर स्पोक वील्स पर चलती है, जो 90/90 R19 और 110/90 R17 ड्युअल-पर्पज टायर्स के इस्तेमाल देखने को मिलता है। यह 505Nm का टॉर्क देती है। अल्ट्रावॉयलेट शॉकवेव इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन इम्प्रेस करता है। इस बाइक में बाइक हाई-बीक और ड्यूल-प्रोजेक्टर LED लाइट्स के साथ वर्टिकल स्टैक्ड हेडलैंप देखने को मिलते हैं। इसमें सीट के डिजाइन के साथ एक ऊंचा हैंडलबार भी मिलता है, जो आमतौर पर रैली बाइक में देखने को मिलता है।
सीट स्लिम टेल सेक्शन के साथ अच्छी तरह से मिल जाती है। इसके अलावा, बाइक को ऑफ-रोड पर बेहतर हैंडलिंग के लिए एक हैंडलबार दिया है। इसमें लगे टायर्स खास ऑफ रोडिंग के लिए खास हैं, टायर्स के पेटर्न इसके हटकर बनाते हैं…
यह भी पढ़ें: 100 रुपये में 500 किलोमीटर दौड़ेगा ये Electric Scooter, जानें फीचर्स से कीमत तक के बारे में