---विज्ञापन---

Platina-Splendor के खर्च पर Sports Bike का मजा, देने होंगे महज 10941 रुपये, जानें डिटेल्स

Ev Bikes: इंडियन मार्केट में हमेशा से कम खर्च पर ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिलों को पसंद किया जाता रहा है। बाइक राइडर्स से पूछें तो इस कड़ी में Bajaj Platina और Hero Splendor का नाम सबसे पहले आता है। अब माइलेज में इन बाइकों को चुनौती देने के लिए हाल ही में एक इलेक्ट्रिक […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Mar 17, 2023 14:43
Share :
Ultraviolette F77,Ultraviolette, ev bikes, bikes under 4 lakhs
Ultraviolette F77

Ev Bikes: इंडियन मार्केट में हमेशा से कम खर्च पर ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिलों को पसंद किया जाता रहा है। बाइक राइडर्स से पूछें तो इस कड़ी में Bajaj Platina और Hero Splendor का नाम सबसे पहले आता है। अब माइलेज में इन बाइकों को चुनौती देने के लिए हाल ही में एक इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में लॉन्च हुई है। हम बात कर रहे हैं Ultraviolette F77 की।

Ultraviolette F77 तीन अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध 

इस बाइक के तीन वेरिएंट एयरस्ट्राइक, शैडो और लेजर हैं। F77 STD की बात करें तो इसे घर ले जाने के लिए आपको हर महीने महज 10941 रुपये देने होंगे। bikedekho वेबसाइट के मुताबिक बाकी की रकम आपको तीन साल में केवल 6 फीसदी ब्याज दर पर देनी होगी। इस लोन स्कीम में आपको केवल 40000 डाउन पेमेंट देनी होगी। Ultraviolette F77 की कीमत ऑन रोड 399632 लाख रुपये है। यहां बता दें कि डाउन पेमेंट और लोन अवधि को बदलने का ऑप्शन है। फिर इसके अनुसार मासिक किस्त बदल जाएगी।

---विज्ञापन---

Ultraviolette F77

बाइक महज 7.8 सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ लेती है

इस स्पोर्ट्स ई बाइक की डिलीवरी शुरू हो गई है। कंपनी की ऑफिशियल साइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं।अलग-अलग वेरिएंट 3.80 से 5.50 लाख रुपये एक्स शोरुम कीमत पर बाजार में उपलब्ध है। बाइक की बैटरी फुल चार्ज होने में पांच घंटे का समय लेती है। Ultraviolette F77 सिंगल चार्ज में 307 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है। बाइक महज 7.8 सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ लेती है। इतना ही नहीं इसकी टॉप स्पीड 152 किमी प्रतिघंटा है। बाइक में 10.3 kWh का बैटरी पैक दिया जा रहा है। जिसमें 32000 पावर की मोटर लगी है।

 

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Mar 17, 2023 02:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें