---विज्ञापन---

TVS Vehicles: टीवीएस के 3.14 लाख से अधिक वाहनों की हुई बिक्री, जानें

TVS Vehicles: जहां टीवीएस ने 13% की वृद्धि जून 2022 में की है, वहीं अब कंपनी ने अपनी जुलाई 2022 के महीने के लिए भी अपने बिक्री प्रदर्शन का खुलासा किया है। टीवीएस ने 3,14,639 इकाइयों की बिक्री की है। अगर मोटरसाइकिलों की बात करें तो इसकी बिक्री 8% बढ़ी और कुल दोपहिया वाहनों की […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Aug 2, 2022 11:50
Share :

TVS Vehicles: जहां टीवीएस ने 13% की वृद्धि जून 2022 में की है, वहीं अब कंपनी ने अपनी जुलाई 2022 के महीने के लिए भी अपने बिक्री प्रदर्शन का खुलासा किया है। टीवीएस ने 3,14,639 इकाइयों की बिक्री की है।

अगर मोटरसाइकिलों की बात करें तो इसकी बिक्री 8% बढ़ी और कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 2 लाख बढ़ गई है। दोपहिया वाहनों की जुलाई में 2,62,728 इकाइयों से बढ़कर अब 2,99,658 इकाई हो गई है। जो कि पिछले साल इसी महीने में बेची गईं 1,75,169 इकाइयों से 15% अधिक है। ईक्यूब की बिक्री महीने-दर-महीने 35% बढ़कर 6,304 यूनिट हो गई है।

---विज्ञापन---

 

और पढ़िए – लॉन्च हुआ रेट्रो लुक वाला ये धांसू स्कूटर, फीचर्स जानकर रुक नहीं पाएंगे 

---विज्ञापन---

 

जुलाई 2021 की तुलना में महीने के लिए स्कूटर की बिक्री 49% बढ़कर 1,10,196 इकाई रही। महीने-दर-महीने, दोनों खंडों में क्रमशः 2.5% और लगभग 5% की वृद्धि हुई।

जुलाई 2021 (7% नीचे) में 16,127 इकाइयों के मुकाबले कंपनी ने 14,981 इकाइयों की बिक्री दर्ज करने के साथ तिपहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट देखी।

टीवीएस ने कहा कि संख्या में वृद्धि आंशिक रूप से कंपनी द्वारा सेमीकंडक्टर्स की आपूर्ति के लिए “रणनीतिक संबंधों और कार्य योजनाओं” में निवेश करने के कारण हुई, जिसमें सुधार जारी रहा। ब्रांड को आने वाले महीनों में आपूर्ति में और सुधार का भी भरोसा है।

 

और पढ़िए – आज ही लाएं सिर्फ 1,900 की EMI पर ये सबसे सस्ती TVS Bike, जाने कीमत और फीचर्स

 

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) की कई ऐसी मोटरसाइकिलों है, जिन्होनें भारतीय बाजार में अच्छी पकड़ बना रखी है, समय समय पर कंपनी इनमें बदलाव करती है, जिससे ग्राहकों का interest इनमें बना रहे। हाल ही में कंपनी ने जहां TVS Sport, TVS Raider, TVS Radeon और TVS Star City Plus जैसी मोटरसाइकिलों की कीमतों को सस्ता किया है। तो वहीं कई नए वेरिएंट बाजार में उतारे है। कंपनी के वाहन स्पीड और माइलेज, कम कीमत की वजह से भी लोगो के बीच पंसदीदा रहते है। यही कारण है कि TVS Motor Company का भारतीय बाजार में एक बड़ा नाम है।

 

औरपढ़िए –ऑटोसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें

Click Here – News 24 APP अभीdownload करें

HISTORY

Edited By

Narendra Kumar (Nikunj)

First published on: Aug 02, 2022 10:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें