---विज्ञापन---

TVS की इस धाकड़ बाइक के आगे Hero HF और Platina की रफ्तार हुई कम, देती है 70 kmpl की माइलेज और कीमत भी 65 हजार से कम

TVS Sport: बढ़ते पेट्रोल के दामों के चलते हमें डेली यूज के लिए ऐसी बाइक चाहिए जो हाई माइलेज देती हो और उसकी कीमत भी बेहद कम हो। मार्केट में टीवीएस की ऐसी ही एक धांसू बाइक है TVS Sport यह बाइक 70 kmpl की हाई माइलेज है। इतना ही नहीं यह बाइक शुरुआती कीमत […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 29, 2023 14:43
Share :
tvs sport price, tvs sport mileage, auto news, petrol bikes, bikes under 70000
फाइल फोटो

TVS Sport: बढ़ते पेट्रोल के दामों के चलते हमें डेली यूज के लिए ऐसी बाइक चाहिए जो हाई माइलेज देती हो और उसकी कीमत भी बेहद कम हो। मार्केट में टीवीएस की ऐसी ही एक धांसू बाइक है TVS Sport यह बाइक 70 kmpl की हाई माइलेज है। इतना ही नहीं यह बाइक शुरुआती कीमत 63,990 हजार रुपये एक्स शोरुम में मिलती है।

बाइक का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है

ऑन-रोड माइलेज के लिए इस बाइक का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है। TVS Sport जानदार 109.7cc का इंजन मिलता है। यह इको-थ्रस्ट फ्यूल-इंजेक्शन इंजन है। जो सड़क पर 7350 rpm देता है, जिससे बाइक हाई परफॉमेंस करती है। यह बाइक 8.29 PS की पावन और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है।

---विज्ञापन---
tvs sport price, tvs sport mileage, auto news, petrol bikes, bikes under 70000

फाइल फोटो

शानदार बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है

इस शानदार बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। जिससे यह हाई स्पीड देती है। बाइक की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। बाइक में सिंगल-डाउनट्यूब फ्रेम है, जो टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक्स सस्पेंशन से लैस है। इस सस्पेंशन से राइडर को खराब रास्तों पर अधिक झटके नहीं महसूस होते हैं।

TVS Sport में 10 लीटर की बड़ा फ्यूल टैंक है

TVS Sport में 10 लीटर की बड़ा फ्यूल टैंक है जो लंबी दूरी के सफर के लिए बनाया गया है। सेफ्टी के लिए बाइक में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। यह बाइक तीन वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन में मिलती है। इसका टॉप वेरिएंट 70,223 हजार रुपये एक्स शोरूम में आता है। बाइक का कुल वजन 112 kg का है, जिससे सड़क पर इसे कंट्रोल करना आसान है और संकरी जगहों में चलाने में परेशानी नहीं होती है।

---विज्ञापन---

पांच कलर ऑफर और एलईडी हेडलाइट

कंपनी इसमें पांच कलर ऑफर करती है। इस डैशिंग बाइक में एलईडी हेडलाइट, डिजिटल कंसोल मिलता है। इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक एनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और अन्य टेल-टेल लाइट्स के साथ एक फ्यूल गेज मिलता है। TVS Sport बाजार में Hero HF 100, Hero HF Deluxe, Honda CD 110 Dream, Bajaj CT 110X और Bajaj Platina 100 को सीधी टक्कर देती है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jun 29, 2023 02:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें