TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

माइलेज में दम, कीमत है सबसे कम, TVS की इस बाइक का मार्केट में जलवा, जानें फीचर्स

TVS Bike: देश में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने सबके होश उड़ा रखे हैं। ऐसे में सब लोग अपने डेली यूज के लिए ऐसी मोटरसाइकिल का चुनाव करना चाहते हैं जो माइलेज अधिक से अधिक दे और उसकी कीमत कम हो। TVS Sport इस सेग्मेंट में दमदार बाइकों में से एक है। TVS Sport की […]

फाइल फोटो
TVS Bike: देश में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने सबके होश उड़ा रखे हैं। ऐसे में सब लोग अपने डेली यूज के लिए ऐसी मोटरसाइकिल का चुनाव करना चाहते हैं जो माइलेज अधिक से अधिक दे और उसकी कीमत कम हो। TVS Sport इस सेग्मेंट में दमदार बाइकों में से एक है।

TVS Sport की माइलेज 70 kmpl

TVS Sport की माइलेज 70 kmpl है। यह बाइक शुरूआती कीमत 62182 एक्स शोरुम पर बाजार में उपलब्ध है। इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक है जो लंबी दूरी के सफर के लिए पर्याप्त है। जानकारी के मुताबिक ऑन-रोड माइलेज के लिए इस बाइक का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है। और पढ़िए –आ गया दो बैटरी वाला स्कूटर, एक खत्म तो दूसरी से चलाओ, एक बार फुल चार्ज में 180 Km तक रेंज, जानें कीमत [caption id="attachment_180460" align="alignnone" ] tvs sport[/caption] TVS Sport 109.7cc इको-थ्रस्ट फ्यूल-इंजेक्शन इंजन है। यह इंजन 7350rpm पर 8.29PS और 4500rpm पर 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स है। बाइक की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। बाइक में सिंगल-डाउनट्यूब फ्रेम है, जो टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक्स से लैस है। जबरदस्त ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---