नई दिल्ली: दिवाली पर यूथ की डिमांड को देखते हुए कई शानदार बाइक्स और कारें लॉन्च की जा रही हैं। बुधवार शाम टीवीएस मोटर्स ने TVS Raider 125 अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया। बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील, टेलिस्कोपिक फोर्क्स, मोनोशॉक, पेटल-टाइप डिस्क अप फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। नए जमाने की टेक्नोलॉजी के साथ रेडर को जोड़ा गया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल की सुविधा मिलेगी। जबकि 5 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसे स्मार्टफोन के साथ पेयर किया जा सकता है। टीवीएस रेडर 125 में 10-लीटर फ्यूल टैंक मिलेगा।
अभीपढ़ें– Royal Enfield Bullet 350: इस दीवाली मात्र 96 रुपये प्रति दिन के खर्चे पर ले आएं ये चमचमाती बुलेट
स्मार्टएक्सोनेक्ट ब्लूटूथ-बेस्ड कनेक्टिविटी
अपडेटेड रेडर को टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट ब्लूटूथ-बेस्ड कनेक्टिविटी तकनीक के साथ एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सहित कुछ तकनीकी अपग्रेड मिलेंगे। मौजूदा मॉडल की कीमत 93.489 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, जबकि नई बाइक की कीमत 99,999 रुपये रखी गई है। टीवीएस रेडर 125 दो कलर ब्लैक और यलो में उपलब्ध होगी। दुनिया में पहली बार कोई टू व्हीलर मेटावर्स में पेश किया गया है। मल्टीपल राइड मोड में चलने वाली बाइक में महज 5.9 सेकेंड में 0-60 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड का दावा किया गया है।
अभीपढ़ें– फ्लाइंग कार का सपना हुआ सच, दुबई के आसमान में पहली फ्लाइंग कार ने भरी उड़ान
हीरो ग्लैमर, होंडा शाइन और बजाज सीटी 125X से मुकाबला
टीवीएस रेडर 125 का मुकाबला हीरो ग्लैमर, होंडा शाइन और बजाज सीटी 125X से होगा। इसका इंजन 11.2 bhp की पावर और 11.2 Nm का टार्क पैदा करता है और इसे फाइव-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
इसमें 124.8cc सिंगल-सिलेंडर इंजन शामिल है।
अभीपढ़ें– ऑटोसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें