TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IND vs ENG

---विज्ञापन---

TVS का नया Jupiter ZX लांन्च, जानें कीमत और शानदार फीचर्स

TVS Jupiter ZX: टीवीएस अपने टू व्हीलर में स्टाइलिश डिजाइन व धाकड़ पावरट्रेन के लिए जानी जाती है। कंपनी ने अपना नया Jupiter ZX drum वेरिएंट लॉन्च किया है। इसमें SmartXonnect ब्यूटूथ टेक्नॉलोजी दी गई है। जुपिटर के सात वेरिएंट बाजार में मिलते हैं। अभी तक TVS Jupiter ZX केवल डिस्क ब्रेक मिलता था यह […]

फाइल फोटो
TVS Jupiter ZX: टीवीएस अपने टू व्हीलर में स्टाइलिश डिजाइन व धाकड़ पावरट्रेन के लिए जानी जाती है। कंपनी ने अपना नया Jupiter ZX drum वेरिएंट लॉन्च किया है। इसमें SmartXonnect ब्यूटूथ टेक्नॉलोजी दी गई है। जुपिटर के सात वेरिएंट बाजार में मिलते हैं।

अभी तक TVS Jupiter ZX केवल डिस्क ब्रेक मिलता था

यह धाकड़ स्कूटर शुरुआती कीमत 73,240 हजार रुपये में मिलता है। इसका टॉप वेरिएंट 89,648 हजार रुपये में उपलब्ध है। अभी तक TVS Jupiter ZX  केवल डिस्क ब्रेक के साथ बाजार में मिलता था, जिसकी कीमत 84,468 हजार रुपये एक्स शोरूम थी। ये भी पढ़ेंः Toyota की इंडिया में सबसे महंगी कार लॉन्च, जानें क्या है कीमत? और धाकड़ फीचर्स [caption id="attachment_293432" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]

TVS Jupiter ZX में 109.7 cc का जबरदस्त इंजन

इस नए धांसू स्कूटर में मोबइल, चार्जर, डिजिटल मीटर मिलेगा। स्कूटर में नए कलर Starlight Blue और Olive Gold ऑफर किए जा रहे हैं। TVS Jupiter ZX में 109.7 cc का जबरदस्त इंजन दिया गया है। यह हाई परफॉमेंस स्कूटर है।

स्कूटर में सिंगल सिलेंडर इंजन है

स्कूटर में सिंगल सिलेंडर इंजन है, यह इंजन 7.8 hp की हाई पावर और 8.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक सेटअप सस्पेंशन दिया गया है। इन पावरफुल सस्पेंशन से खराब रास्तों में राइडर को अधिक झटके नहीं लगते। ये भी पढ़ेंः इलेक्ट्रिक स्कूटर लवर्स की हो गई बल्ले-बल्ले, 15 अगस्त तक OLA S1 Air खरीदा तो बचेंगे 10000 रुपये

33 लीटर का अंडरसीट स्पेस मिलता है

TVS Jupiter ZX में कॉल और एसएमएस अलर्ट मिलेगा। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस असिस्ट हैं। बता दें बाजार में TVS Jupiter 125 की काफी डिमांड है। इसमें में 33 लीटर का अंडरसीट स्पेस मिलता है। इसमें 5.1 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है और अट्रैक्टिव 12 इंच के व्हील दिए गए हैं। स्कूटर की 765 mm की सीट हाइट है।

ड्रम ब्रेक के क्या फायदे हैं

ड्रम ब्रेक के काफी फायदे होते हैं। तेज रफ्तार में यह हादसे से बचने में मदद करती है। राइडर को बचाव का समय देती है। वहीं, डिस्क ब्रेक की तुलना में इस पर कम खर्च करना पड़ता है। इसमें ज्यादा सरफेस एरिया की वजह से इसकी उम्र भी लंबी होती है। ड्रम ब्रेक की कीमत 500 रुपये से शुरू हो जाती हैं। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.