TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

TVS iQube Electric ST: 145 km की ड्राइविंग रेंज और 82 kmph की स्पीड, जानें कीमत और फीचर्स

TVS iQube Electric ST: इंडियन मार्केट में दिसंबर 2023 तक टीवीएस अपने कई टू व्हीलर पेश करेगा। इनमें से एक ईवी स्कूटर है TVS iQube Electric ST. इस स्कूटर का लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए आपको इस ईवी स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं। एक […]

TVS iQube Electric ST
TVS iQube Electric ST: इंडियन मार्केट में दिसंबर 2023 तक टीवीएस अपने कई टू व्हीलर पेश करेगा। इनमें से एक ईवी स्कूटर है TVS iQube Electric ST. इस स्कूटर का लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए आपको इस ईवी स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

एक बार फुल चार्ज होने में लगभग 145 km की रेंज

टीवीएस का यह धाकड़ स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने में लगभग 145 km की रेंज देगा। इसमें 4.56 kwh का दमदार बैटरी पैक मिलेगा जो 4 घंटे में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुमान है कि फिलहाल कंपनी ने स्कूटर की लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि यह शुरूआती कीमत 1.25 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। [caption id="attachment_228368" align="alignnone" ] TVS iQube Electric ST[/caption] ये भी पढ़ें- 0.24 पैसे per km आएगा खर्च, घर ले जाएं Benling Aura इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत

फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक

इस स्कूटर में 82 kmph की अधिकतम स्पीड मिल सकती है। इसमें 4400 W की हाई पावर मोटर मिलेगी। TVS iQube Electric के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक होगी। यह ब्रेकिंग सिस्टम सड़क पर चालक को हादसे से बचाव करने में मददगार होंगे। डिस्क ब्रेक से स्कूटर को कंट्रोल करना आसान होगा।

स्कूटर में Eco और Sport दो मोड मिलेंगे

इसमें फास्ट चार्जिंग का भी विकल्प मिल सकता है। इसमें DRL, इंडिकेटर, बूट लाइट, मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, स्पीडोमीटर और डिजिटल ट्रिपमीटर जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस ईवी स्कूटर में 3 KW मोटर पावर, 4400 आरपीएम मिलेगा। इसें Eco, Sport दो मोड मिलेंगे।

स्कूटर में Anti Theft Alarm और USB चार्जर होगा

स्कूटर में Anti Theft Alarm, USB चार्जर होगा। स्कूटर में प्लेट लैंप, पार्किंग असिस्ट, लाइव लोकेशन स्टेटस, क्रैश एंड फॉल अलर्ट, जीएसएम कनेक्टिविटी, पार्किंग ब्रेक लीवर, बीएमएस-कंट्रोल्ड प्रोटेक्शन सिस्टम आदि फीचर्स होंगे। युवाओं को ध्यान में रखकर कलर ऑप्शन मिलेंगे। ये भी पढ़ेंः- ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.