---विज्ञापन---

125 cc सेगमेंट में धांसू बाइक लाने की तैयारी में है TVS, जानें फुल डिटेल

TVS Bikes: टीवीएस अपनी बाइक सेगमेंट में न्यू जनरेशन डिजाइन और किफायती कीमत के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में टू व्हीलर निर्माता कंपनी अपने 125 सीसी सेगमेंट में नई बाइक लाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए बीते समय कंपनी की तरफ से Fiero नाके ट्रेडमार्क को रजिस्टर्ड करवाया गया है। बाइक […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 12, 2023 12:57
Share :
TVS Fiero 125

TVS Bikes: टीवीएस अपनी बाइक सेगमेंट में न्यू जनरेशन डिजाइन और किफायती कीमत के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में टू व्हीलर निर्माता कंपनी अपने 125 सीसी सेगमेंट में नई बाइक लाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए बीते समय कंपनी की तरफ से Fiero नाके ट्रेडमार्क को रजिस्टर्ड करवाया गया है।

बाइक में 125 सीसी का बीएस 6 इंजन

अनुमान है कि नई बाइक का नाम TVS Fiero 125 हो। हालांकि कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बाइक में 125 सीसी का बीएस 6 इंजन होगा। सेफ्टी को लेकर बाइक में एडवांस फीचर्स दिए जाएंगे।

ड्यूल कलर टोन में मिलेगा

अनुमान है कि मार्केट में इस सेगमेंट की अन्य बाइक को देखते हुए कंपनी अपनी इस बाइक की शुरूआती कीमत 80,000 हजार रुपये रख सकती है। फिलहाल इंडिया में इसका एक वेरिएंट पेश होगा। यह कई कलर ऑप्शन में मिलेगी। यह बाइक ड्यूल कलर टोन में भी मिल सकती है।

देगी हाई माइलेज और परफॉमेंस 

सेफ्टी को लेकर इसमें डिस्क और ड्रम ब्रेक मिलेंगे। एंटी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ट्यूबलेस टायर मिल सकते हैं। इसमें Air Cooled इंजन होगा जो लंबे रास्तों में बाइक की परफॉमेंस को बढ़ाएगा। अभी बाइक की माइलेज के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद है कि यह बाइक 60 kmpl से अधिक की माइलेज देगी।

First published on: May 12, 2023 12:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें