TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Triumph Street Triple 765 की प्री-बुकिंग शुरू, जानिए स्पीड, इंजन समेत सबकुछ

Triumph Street Triple 765 Pre-Booking: ब्रिटिश प्रीमियम बाइक मेकर ट्रायम्फ ने ग्लोबल मार्केट के लिए अपनी नई बाइक ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल को दो नए वेरिएंट्स में पेश किया है। इस बाइक को भारतीय बाजार के लिए मार्च 2023 में लॉन्च किए जाने की संभावना है। हालांकि कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दी है। […]

Triumph Street Triple 765 Pre-Booking: ब्रिटिश प्रीमियम बाइक मेकर ट्रायम्फ ने ग्लोबल मार्केट के लिए अपनी नई बाइक ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल को दो नए वेरिएंट्स में पेश किया है। इस बाइक को भारतीय बाजार के लिए मार्च 2023 में लॉन्च किए जाने की संभावना है। हालांकि कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दी है। ग्राहक इसे अधिकृत डीलरशिप या वेबसाइट के माध्यम से 50,000 रुपये की राशि देकर बुक कर सकते हैं। बाइक में 15-लीटर का फ्यूल टैंक, डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ फिर से डिज़ाइन किया गया ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट, हैंडलबार के साथ वैकल्पिक रियर सीट काउल, बार एंड मिरर, स्प्लिट सीट, अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम और एलईडी टेल लैंप हैं। लुक को और भी शानदार बनाता है। इसके अलावा इस बाइक में लेटेस्ट कनेक्टिविटी वाला टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 17 इंच के मिक्स मेटल अलॉय व्हील भी देखने को मिलेंगे। और पढ़िएPininfarina PF40: Mahindra की 60kg इलेक्ट्रिक बाइक, डिज़ाइन के दीवाने हुए ग्राहक, जानें कीमत और फीचर्स

Triumph Street Triple Engine

बाइक 765cc 12 वाल्व, DOHC, लिक्विड-कूल्ड इनलाइन ट्रिपल इंजन द्वारा संचालित है जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसके स्ट्रीट ट्रिपल आर वेरिएंट की अधिकतम शक्ति 118.4hp है, जो 80NM का उच्चतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। स्ट्रीट ट्रिपल RS वेरिएंट में यह इंजन अधिकतम 128.2hp की पावर पैदा करता है, जो 80NM का टार्क पैदा करने में सक्षम है। इस बाइक की टॉप स्पीड 240 kmph है।

Triumph Street Triple Features

बढ़ी हुई सवारी और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ कॉर्नरिंग एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल के साथ-साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इसके सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में Showa inverted forks का इस्तेमाल किया गया है और पिछले हिस्से में एडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट का इस्तेमाल किया गया है। और पढ़िए Honda Electric Motorcycle : 18 दिनों में आ रही है Honda की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, एक चार्ज पर 200 किमी तक की...

Triumph Street Triple Price

इस बाइक की कीमत और उपलब्धता की आधिकारिक जानकारी अभी नहीं दी गई है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारतीय बाजार में इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। बता दें कि इस बाइक का मुकाबला BMW F 900R, Suzuki V-Storm 650XT, Honda CBR650R, Harley Davidson जैसी प्रीमियम रेंज की मोटरसाइकिलों से होगा। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.