TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

308 लीटर का बड़ा Boot Space और 20 Kmpl की धाकड़ माइलेज, Toyota की यह नई कार SUV सेगमेंट में ‘पासा पलटने’ को तैयार

SUV Cars: इंडियन कार मार्केट में इन दिनों लोग SUV Cars को अधिक पसंद कर रहे हैं। बड़े टायर और हैचबैक कारों से कुछ ऊंची इन कारों को लेकर हर कंपनियां नए प्रयोग कर रही हैं। इसी कड़ी में कार निर्माता कंपनी Toyota ने कम कीमत और बेहतर माइलेज के साथ अपनी नई कार Taisor […]

SUV Cars: इंडियन कार मार्केट में इन दिनों लोग SUV Cars को अधिक पसंद कर रहे हैं। बड़े टायर और हैचबैक कारों से कुछ ऊंची इन कारों को लेकर हर कंपनियां नए प्रयोग कर रही हैं। इसी कड़ी में कार निर्माता कंपनी Toyota ने कम कीमत और बेहतर माइलेज के साथ अपनी नई कार Taisor तैयार की है।

कंपनी की मोस्ट अवेटेउ upcoming B2-segment की SUV कार है

Toyota Taisor कंपनी की मोस्ट अवेटेउ upcoming B2-segment की SUV है। यह 5 सीटर कार शुरूआती कीमत 7.15 लाख से 11.15 लाख एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध होगी। 4 इंजन ट्रांसमिशन वाली इस कार की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1765 mm और हाइट 1550 mm है।

कार में पावरफुल 1197 cc का इंजन है

कार का व्हीलबेस 2520 mm है और ग्राउंट क्लीयरेंस 195 mm है। कार में 37 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। कार में पावरफुल 1197 cc का इंजन है। तीन सिलेंडर यह इंजन 90 PS और 6000 rpm की पावर जेनरेट करता है। कार का इंजन 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। फिलहाल कंपनी ने कार की माइलेज के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। बताया जा रहा है कि यह कार 20 Kmpl से ज्यादा की माइलेज देगी और बाजार में maruti brezza,  hyundai venue को टक्कर देगी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.