TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Toyota Innova Hycross: हाइब्रिड इंजन और पैनोरमिक सनरूफ,आ गया Toyota का सबसे बोल्ड अवतार Innova Zenix MPV

Toyota Innova Hycross: Toyota का अब तक का सबसे बोल्ड अवतार Innova Zenix MPV मार्केट में तहलका मचाने आ गया है। कंपनी के पुराने मॉडलों से लुक, फीचर्स में यह पूरी तरह अलग है। आज इंडोनेशियाई बाजार में इसका डैब्यू लॉन्च हुआ है। अनुमान है 25 नवंबर को भारतीय बाजार में यह आएगा। जिसके बाद […]

Toyota Innova Hycross
Toyota Innova Hycross: Toyota का अब तक का सबसे बोल्ड अवतार Innova Zenix MPV मार्केट में तहलका मचाने आ गया है। कंपनी के पुराने मॉडलों से लुक, फीचर्स में यह पूरी तरह अलग है। आज इंडोनेशियाई बाजार में इसका डैब्यू लॉन्च हुआ है। अनुमान है 25 नवंबर को भारतीय बाजार में यह आएगा। जिसके बाद अगले साल यह मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अभी पढ़ें Kawasaki Ninja 2023: स्पोर्ट्स बाइक के दीवानों के लिए भारतीय बाजारों में आई 650cc की ये धमाकेदार सवारी, प्राइस समेत जानें- खासियतें  

कौन कर सकता है इस्तेमाल 

जानकारी के मुताबिक भारतीए बाजार में इसे Innova Hycross के नाम से उतारा जा सकता है। यह MPV यानि मल्टी पर्पस कार है। फैमिली कार, लंबी यात्रा, ऑफिस यह सबके लिए फिट है। कार में हाइब्रिड इंजन और पैनोरमिक सनरूफ है। पहले से ज्यादा स्पेस है। नए स्टाइल में आई इस कार का फ्रंट ग्रिल ब्लैक फीनिश व क्रोम में दिया गया है। बोनट को मसक्यूलर लुक दिया गया है। अभी पढ़ें Ultraviolette F77 Electric Bike ने की भारत में एंट्री, सिंगल चार्जिंग में मिलेगी 307KM की रेंज!

यह बनाता है कार को खास

कार में मल्टी-लेयर्ड डैशबोर्ड है। इसमें एयरकॉन वेंट्स पर सिल्वर फीनिश है। इंटीरियर डुअल टोन का है। लैदर सीटस और 2.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह फिफ्थ-जेन स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक कार है। कार 174hp की दमदार पावर जेनरेट करेगी।

Toyota Innova Hycross Features And Specifications

  • लंबाई 4,755mm
  • चौड़ाई 1,850mm
  • उंचाई 1,795mm
  • व्हीलबेस 2,850mm
  • ग्राउंड क्लीयरेंस 185mm
  • फ्लोटिंग ट्चस्क्रीन 10 इंच
  • मल्टी इंफो डिस्प्ले 4.2 इंच
  • पेट्रोल इंजन 2.0 लीटर
  • 174hp की पावर जनरेट होगी
अभी पढ़ें एमएस धोनी ने खरीदी चमचमाती Kia EV6, जानिए क्या है इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर व्हीकल की कीमत  

कार में मिलेगा यह सब कुछ

  • होरिजोंटल पोजिशन की एलईडी
  • डे टाइम रनिंग लाइट्स
  • TNGA-C प्लेटफॉर्म पर बेस्ड
  • फुली एलईडी हेडलैंप
  • डे टाइम रनिंग लाइट्स
  • बड़े अलॉय व्हील
  • एम्बीएंट लाइटिंग
  • ऑटोमैन फंक्शन
  • यूएसबी सी-पोर्ट
  • डेडिकेटेड क्लाइमेट कंट्रोल
  • होल्ड फंक्शन
  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
  • वायलेस चार्जिंग
  • एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल
  • लेन कीपिंग एसिस्ट
  • एंटी थेफ्ट सिस्टम
अभी पढ़ें – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.