जानकारी के मुताबिक भारतीए बाजार में इसे Innova Hycross के नाम से उतारा जा सकता है। यह MPV यानि मल्टी पर्पस कार है। फैमिली कार, लंबी यात्रा, ऑफिस यह सबके लिए फिट है। कार में हाइब्रिड इंजन और पैनोरमिक सनरूफ है। पहले से ज्यादा स्पेस है। नए स्टाइल में आई इस कार का फ्रंट ग्रिल ब्लैक फीनिश व क्रोम में दिया गया है। बोनट को मसक्यूलर लुक दिया गया है।
अभीपढ़ें– Ultraviolette F77 Electric Bike ने की भारत में एंट्री, सिंगल चार्जिंग में मिलेगी 307KM की रेंज!
यह बनाता है कार को खास
कार में मल्टी-लेयर्ड डैशबोर्ड है। इसमें एयरकॉन वेंट्स पर सिल्वर फीनिश है। इंटीरियर डुअल टोन का है। लैदर सीटस और 2.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह फिफ्थ-जेन स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक कार है। कार 174hp की दमदार पावर जेनरेट करेगी।