भारत में हाइब्रिड कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। अब कंपनियां हाइब्रिड कारों को ज्यादा एडवांस्ड करने में लगी हैं। इसी बीच कार निर्माता टोयोटा ने अपनी इनोवा हाइक्रॉस MPV को अब एक नए फीचर के साथ अपडेट करके बाजार में उतारा दिया है। गाड़ी के हाइब्रिड वेरिएंट में एकॉस्टिक व्हीकल अलर्ट सिस्टम (AVAS) नाम का नया फीचर जोड़ा गया है। AVAS फीचर टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के VX, VX (O), ZX और ZX (O) ट्रिम्स पर उपलब्ध है, जो 7 और 8-सीटर दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। अब ये फीचर क्या काम करता है और इसके लगने के बाद गाड़ी की परफॉरमेंस और कीमत में क्या फर्क पड़ेगा ? आइये जानते हैं…
कीमत में नहीं हुआ कोई बदलाव
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस में नए फीचर के अलावा कॉस्मेटिक और मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है। इतना ही इस कार में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है, जिसे इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। ट्रांसमिशन के लिए हाइब्रिड कार में eCVT गियरबॉक्स दिया गया है। हाइब्रिड वर्जन 23.24 kmpl का माइलेज ऑफर करती है । बिना हाइब्रिड के 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया है। इनोवा हाइक्रॉस की कीमत 19.94 लाख से 31.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
यह भी पढ़ें: क्रूज कंट्रोल के साथ आ रही है ये धाकड़ बाइक, फिक्स स्पीड पर दौड़ेगी, बढ़ेगी माइलेज
क्या है AVAS फीचर?
AVAS एक ऐसा फीचर है जो कईलेटेस्ट इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों में इस्तेमाल किया जाता है। इस फीचर की मदद से पैदल चलने वालों को गाड़ी की मौजूदगी के बारे में सचेत करने के लिए साउंड अलर्ट जारी करती है। इस कारण सड़क पर चलते समय ये कोई शोर पैदा नहीं करती हैं, जिससे सड़क पर चलने वाले लोगों के लिए हादसे का अंदेशा बना रहता है। टोयोटा के बाद अन्य कार कंपनियां भी इस फीचर को अपनी कारों में लेकर आ रही हैं। फ़िलहाल इस फीचर को महंगी कारों में लगाया जा रहा है लेकिन जल्द ही इस फीचर को तमाम हाइब्रिड कारों में भी इस्तेमाल किया जायेगा।
यह भी पढ़ें: Kia की सस्ती 7 सीटर कार अगले महीने होगी लॉन्च! मारुति अर्टिगा को मिलेगी कांटे की टक्कर