Toyota Hilux Black Edition: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने कार बाजार में अपनी दमदार ऑफ-रोड एसयूवी हाइलक्स का नया हाइलक्स ब्लैक एडिशन बाजार में उतार दिया है। ऑफ-रोडिंग के अलावा इसका इस्तेमाल डेली भी किया जा सकता है। ग्राहकों को कुक नया देने के लिए हाइलक्स ऑल-ब्लैक थीम के साथ आई है। पूरे भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 37.90 लाख रुपये है। ब्लैक एडिशन में कई नए फीचर्स और स्टाइलिंग एलिमेंट्स जोड़े गए हैं। हाइलक्स ब्लैक एडिशन की बुकिंग सभी टोयोटा डीलरशिप पर शुरू हो गई है। डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू होगी। आइये जान लेते हैं इसके फीचर्स…
सबसे ताकतवर इंजन
टोयोटा हाइलक्स ब्लैक एडिशन 2.8 लीटर का 4-सिलिंडर टर्बो-डीजल इंजन है जो 500NM का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसका 4×4 ड्राइवट्रेन इसे ऑफ-रोडिंग के लिए एक बेहतरीन गाड़ी बनाता है। 700mm पानी में चलने की क्षमता इसे अपने सेगमेंट में सबसे आगे रखती है।
सेफ्टी फीचर्स हैं खास
सेफ्टी के लिए नई हाईलक्स ब्लैक एडिशन में 7 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, डाउनहिल असिस्ट कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल और फ्रंट पार्किंग सेंसर तंग जगहों पर पार्किंग को आसान बनाते हैं।
डिजाइन और फीचर्स
टोयोटा हाइलक्स ब्लैक एडिशन का एक्सटीरियर पूरी तरह से काले रंग की थीम में है । 18 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स ब्लैक फ्रंट रेडिएटर ग्रिल और सॉलिड बोनट लाइन इसके लुक को और बेहतर बनाते हैं । फ्रंट बंपर में स्पोर्टी टच देने वाला अंडर रन भी दिया गया है। इसमें ब्लैक ORVM, डोर हैंडल, फेंडर गार्निश और फ्यूल लिड गार्निश जैसे स्टाइलिंग एलिमेंट्स इसे और भी आकर्षक बनाते हैं। टोयोटा हाइलक्स ब्लैक एडिशन का इंटीरियर प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री और डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम से लैस है। 8 इंच के इन्फोटेनमेंट टचस्क्रीन, 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑटो-डिमिंग ORVM और रिवर्स पार्किंग कैमरा और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: Prevent car Tyres Theft: कार के टायर्स नहीं होंगे चोरी! बस करें ये छोटा सा काम