Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Toyota Fortuner 2025 लीडर एडिशन लॉन्च, डिजाइन और फीचर्स में क्या हुए बदलाव, देखें पूरी डिटेल्स

Toyota ने 2025 Fortuner Leader Edition लॉन्च कर दिया है. इस नई SUV में स्पोर्टी और प्रीमियम लुक के साथ ड्यूल-टोन रूफ, ग्लॉसी ब्लैक अलॉय व्हील्स और सिग्नेचर हुड एम्ब्लेम जैसे फीचर्स हैं. आइए जानते हैं इसके डिटेल्स.

Toyota Fortuner 2025 Leader Edition लॉन्च. (News 24 GFX)

Toyota Fortuner Leade Edition 2025: Toyota Kirloskar Motor (TKM) ने अपने सबसे पॉपुलर SUV का नया 2025 Fortuner Leader Edition लॉन्च कर दिया है. ये प्रीमियम SUV 2024 के Leader Edition की सफलता के बाद और भी स्टाइलिश, स्पोर्टी और दमदार फीचर्स के साथ पेश की गई है. यह SUV उन ग्राहकों के लिए है जो प्रीमियम लुक और हाई परफॉर्मेंस दोनों चाहते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स....

नया लुक और बिंदास स्टाइल 

2025 Fortuner Leader Edition में बोल्ड और स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है. इसमें शामिल हैं-

---विज्ञापन---

  • नया ग्रिल डिजाइन और फ्रंट-रियर बंपर स्पॉइलर
  • ड्यूल-टोन ब्लैक रूफ
  • सिग्नेचर हुड एम्ब्लेम
  • ग्लॉसी ब्लैक अलॉय व्हील्स

इन बदलावों से SUV का रास्ते पर दबदबा और प्रीमियम लुक और भी निखर गया है.

---विज्ञापन---

शानदार और आरामदायक इंटीरियर्स

नई Fortuner के इंटीरियर्स भी बिल्कुल प्रीमियम और रिफाइंड हैं. इसमें शामिल हैं:

  • ब्लैक और मैरून ड्यूल-टोन सीट्स और डोर ट्रिम
  • स्मार्ट ऑटो-फोल्ड मिरर
    इल्यूमिनेटेड स्कफ प्लेट्स
  • एडवांस्ड Tyre Pressure Monitoring System (TPMS)

हर डिटेल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ड्राइविंग अनुभव आरामदायक और सुरक्षित दोनों हो.

दमदार इंजन और शानदार परफॉर्मेंस 

2025 Fortuner Leader Edition में 1GD-FTV 2.8L टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन दिया गया है.

  • पावर: 201bhp
  • टॉर्क: 500 Nm
  • 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
  • 4x2 रियर-व्हील ड्राइव

इस इंजन की वजह से SUV शानदार परफॉर्मेंस देती है और रोजमर्रा की ड्राइविंग में भी आरामदायक रहती है.

वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन 

2025 Fortuner Leader Edition 4x2 ऑटोमैटिक और मैनुअल वेरिएंट में उपलब्ध है. इसके रंग विकल्प हैं:

  • Attitude Black
  • Super White
  • Pearl White
  • Silver

फाइनेंस और सर्विस के शानदार ऑफर 

Fortuner Leader Edition के लिए कई फाइनेंस ऑप्शन उपलब्ध हैं-

  • 8 साल तक EMI प्लान
  • Toyota Smart Balloon Finance
  • प्री-अप्रूव्ड वैल्यू-एडेड सर्विसेस जैसे एक्सटेंडेड वारंटी और Genuine Accessories

साथ ही 5 साल का फ्री रोडसाइड असिस्टेंस, 3 साल/1,00,000 km वारंटी (5 साल/2,20,000 km तक बढ़ाई जा सकती है) और Toyota Smiles Plus सर्विस पैकेज भी मिलता है.

बुकिंग और अवेलेबिलिटी

2025 Fortuner Leader Edition की बुकिंग अक्टूबर के दूसरे हफ़्ते से शुरू होगी. ग्राहक www.toyotabharat.com पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं या नज़दीकी Toyota डीलरशिप जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सितंबर 2025 में कार बिक्री में बढ़ोतरी, Maruti बनी नंबर वन, Tata-Mahindra ने भी तोड़ा रिकॉर्ड


Topics:

---विज्ञापन---