Toyota Cars: Toyota ने अपनी दो धाकड़ Suv कार Fortuner और Legender से 11-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम को हटा दिया है। अब इसकी जगह इन दोनों कार में Standard 6-speaker sound system मिलेगा। अब देखना यह होगा की कार लवर्स को यह बदलाव पसंद आएगा या नहीं।
बदलाव के बाद कंपनी ने दोनों कार की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया
बदलाव के बाद कंपनी ने दोनों कार की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस बदलाव का कोई कारण तो नहीं बताया गया है। कार एक्सपर्ट की मानें तो अकसर कंपनियां लागत खर्च कम करने के लिए ऐसे कदम उठाती हैं।
और पढ़िए – अरे यह क्या हुआ? TVS Apache या iQube नहीं, कंपनी के इस टू व्हीलर की मार्केट में हाई डिमांड
[caption id="attachment_190125" align="alignnone" ] toyota fortuner interior[/caption]
Fortuner और Legender दोनों के डीजल वेरिएंट में 4×4 का ऑप्शन
Fortuner और Legender दोनों के डीजल वेरिएंट में 4×4 का ऑप्शन मिलता है। इनमें 2.8-लीटर डीजल मैनुअल इंजन आता है। यह शुरूआती कीमत 38.93 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध हैं। फॉर्च्यूनर का बेस वेरिएंट 4×2 पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन में दिया जाता है। यह शुरूआती कीमत 32.59 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है।
और पढ़िए –ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें