TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

लोहे जैसी मजबूती या सेफ्टी की पूरी गारंटी! 5 स्टार रेटिंग वाली ये हैं देसी SUV

Desi SUVs with star Safety rating: ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट सेफ्टी रेटिंग पर दुनिया भरोसा करती है। टाटा और महिंद्रा की कारें सेफ्टी में अव्वल रहती है। यहां हम आपको देसी SUVs के बारे में बता रहे हैं जिन्हें 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हैं।

Top Desi SUVs with 5 star Safety: भारतीय ग्राहक अब नई कारो में सेफ्टी फीचर्स पर बहुत गौर करते हैं। कार छोटी हो या बड़ी सेफ्टी फीचर्स अब जरूरी हो गये हैं। अब हर कोई क्रैश टेस्ट रिपोर्ट देखकर ही कार खरीदते हैं। कार कंपनियां कुछ सेफ्टी फीचर्स को बेस मॉडल में देना शुरू कर दिया है। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट सेफ्टी रेटिंग पर दुनिया भरोसा करती है। टाटा और महिंद्रा की कारें सेफ्टी में अव्वल रहती है। यहां हम आपको देसी SUVs के बारे में बता रहे हैं जिन्हें 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हैं।

Mahindra Scorpio N (5 स्टार रेटिंग)

महिंद्रा स्कॉर्पियो-N एक शानदार मिड-साइज़ SUV है। यह अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी है। ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट में इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसने 34 में से 29.25 अंक प्राप्त किये हैं। Scorpio N की कीमत 13.60 लाख रुपये से शुरू होती है। महिंद्रा स्कॉर्पियो-N की सही कीमत और डिजाइन काफी बेहतर हैं।

Tata Safari (5 स्टार रेटिंग)

टाटा सफारी अब नए अवतार में आ चुकी है। इसका डिजाइन  अब पहले से बेहतर हुआ है। ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसे 34 में से 33.05 अंक मिले हैं। कीमत की बात करें तो 16.19 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसमें स्पेस काफी अच्छा है। सिटी और हाईवे पर यह काफी बेहतर है। यह एक सॉलिड SUV जरूर है पर इसकी परफॉरमेंस बहुत बेहतर नहीं है। [caption id="attachment_890516" align="alignnone" ] Tata Nexon[/caption]

Tata Nexon (5 स्टार रेटिंग)

जब से Tata Nexon फेसलिफ्ट बाजार में आई है तब से इसकी बिक्री में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है। यह पेट्रोल और डीजल इंजन में आपको मिलेगी। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में Tata Nexon को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसे 34 में से 32.22 अंक हासिल हुए हैं। सेफ्टी के मामले में यह काफी बेहतर SUV है। इसमें स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है। पेट्रोल, डीजल, CNG और EV ऑप्शन में यह गाड़ी आपको मिलेगी। यह भी पढ़ें: 4.40 लाख के डिस्काउंट पर मिल रही है महिंद्रा की ये धाकड़ SUV, मौका छूट ना जाए


Topics:

---विज्ञापन---