---विज्ञापन---

ऑटो

ये हैं भारत की टॉप 5 सेडान कारें, बूट स्पेस की कमी नहीं और लम्बी दूरी के लिए हैं परफेक्ट

मारुति सुजुकी डिजायर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार है। डिजाइन से लेकर परफॉरमेंस  के मामले में डिजायर एक शानदार कार के रूप में अपनी जगह बना चुकी है। इसमें लगा इंजन हर मौसम में बेहतर प्रदर्शन करता है।

Author Published By : Bani Kalra Updated: Apr 25, 2025 10:48

पिछले महीने 15,460 यूनिट्स की बिक्री करके मारुति डिजायर देश की No.1 सेडान कार बन गई है पिछले महीने इसका मार्केट शेयर 48.12% रहा है और इसकी YoY ग्रोथ -2.73% है पिछले साल की समान अवधि में डिजायर की 15,894 यूनिट्स की बिक्री की थी दूसरे नंबर पर Hyundai Aura ने अपनी जगह बनाई है, पिछले महीने इस कार की 5,074 यूनिट्स की बिक्री हुई थी और इसक मार्केट शेयर 15.79% रहा था 3,583 यूनिट्स की बिक्री करके Honda Amaze देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार बनी है इस कार का मार्केट शेयर 11.15% रहा है इसके अलावा Volkswagen Virtus की 19,47 यूनिट्स की बिक्री हुई और यह देश की चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार बनी है बीते महीने इस कार का मार्केट शेयर 11.15% है पिछले महीने 1467 यूनिट्स की बिक्री करके टाटा टिगोर देश की पांचवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है और इसका मार्केट शेयर 4.57% है।

मारुति डिजायर क्यों बनी NO.1

---विज्ञापन---

मारुति सुजुकी डिजायर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार है। डिजाइन से लेकर परफॉरमेंस  के मामले में डिजायर एक शानदार कार के रूप में अपनी जगह बना चुकी है। इसमें लगा इंजन हर मौसम में बेहतर प्रदर्शन करता है। इस कार की कीमत 6.84 लाख रुपये है। इस कार में स्पेस काफी अच्छा मिलता है।

इंजन की बात करें तो डिजायर में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 82 PS की पावर और 112 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-मैनुअल और 5-ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। वहीं, इसके CNG पावरट्रेन के साथ वैकल्पिक हाइब्रिड पेट्रोल केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा।

---विज्ञापन---

डिजायर को मिली 5 स्टार रेटिंग

मारुति सुजुकी डिजायर को ग्लोबल NCAP की ओर से Crash Test किया गया है। G-NCAP की वेबसाइट के मुताबिक Maruti Dzire 2024 की जिस यूनिट का टेस्‍ट किया गया है उसे भारत के लिए बनाया गया है। Dzire को अलग-अलग एंगल में Crash Test किया गया। जिसके बाद इसे सेफ्टी के मामले में इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है।

6 एयरबैग

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नई डिजायर में स्‍टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग मिलते हैं, इसके अलावा इसमें EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टमम, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, सुजुकी हार्टेक्ट बॉडी, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Hyundai नें किया स्टॉक क्लियर, इस 7 सीटर कार पर 1.50 लाख का दिया डिस्काउंट

First published on: Apr 25, 2025 10:47 AM

संबंधित खबरें