---विज्ञापन---

Top 5 Scooters: भारत में सबसे ज्यादा बिकते हैं ये 5 स्कूटर, खरीदने के लिए हर दिन शो-रूम पर लगती है लाइन

Top 5 Best Selling Scooters: यहा हम देश में बिकने वाले टॉप 5 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। अगर आप भी एक नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो ये रिपोर्ट आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

Edited By : Bani Kalra | Nov 26, 2024 06:00
Share :

Top 5 Best Selling Scooters:  भारत में स्कूटर सेगमेंट काफी बड़ा हो गया है। लगातार यह सेगमेंट और भी बड़ा होता जा रहा है। सेल्स की बात करें तो October 2024 में हुई 6.64 लाख से ज्‍यादा स्कूटरों की बिक्री हुई है और इन्हीं में से 5 ऐसे स्कूटर हैं जिनकी बिक्री खूब होती है। यहां हम आपको पिछले महीने बिकने वाले उन्हीं टॉप 5 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों के बारे में आपको बता रहे हैं इन्हें खरीदने के लिए हर दिन शो-रूम में भीड़ लगती है। तो अगर आप भी इन दिनों एक नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो इस रिपोर्ट पर जरूर गौर करें..

Honda Activa एक बार फिर बना नंबर वन

स्कूटर सेगमेंट में होंडा एक्टिवा एक बार फिर बिक्री में नंबर वन बन गया है। भारत में यह स्कूटर खूब पसंद किया जाता है। 2,66,806 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीते साल कंपनी ने इसकी 2,18,856 यूनिट्स की बिक्री हुई। काफी सालों से यह स्कूटर नंबर वन पर अपनी जगह बनाए हुए है। उम्मीद है जल्द ही एक्टिवा स्कूटर का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च होगा।

---विज्ञापन---

दूसरे नंबर पर रहा TVS Jupiter

Honda Activa को कड़ी दे रहा है TVS Jupiter जो 1,09,702 यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरे नंबर वन है। वहीं पिछले साल October महीने में इसकी कुल 91,824 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। हाल ही में कंपनी ने नया Jupiter लॉन्च किया हो कि अब तक सबसे एडवांस्ड स्कूटर बन गया है। इस स्कूटर में नया 110cc का इंजन लगा है।

---विज्ञापन---

तीसरे पायदान पर Suzuki Access

सुजुकी एक्‍सेस तीसरे पायदान पर रहा है। पिछले महीने इस स्‍कूटर की कुल 74,813 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं October 2023 के दौरान इसकी कुल 56,909 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। काफी लंबे समय यह स्कूटर तीसरे नंबर पर है। इस स्कूटर 125cc का इंजन लगा है। सिटी ड्राइव में यह बेस्ट राइड का मजा देता है।

TVS NTorq चौथे नंबर पर

टॉप 5 बेस्ट सेलिंग स्कूटर की लिस्ट में TVS का NTorq चौथे नंबर अपनी जगह बनाने में सफल रहा है। पिछले महीने में कुल 40,065 यूनिट्स की बिक्री इस स्‍कूटर की हुई है। October 2023 के दौरान इसकी कुल बिक्री 34476 यूनिट्स की रही थी। यह स्पोर्टी डिजाइन में है और यूथ को यह काफी पसंद आ रहा है।

Honda Dio 125 launched, Honda Dio 125 price, Honda Dio 125 mileage, pertol scooters, scooters under 80000

Honda Dio पांचवे पायदान पर

बीते महीने होंडा Dio  पांचवे नंबर पर अपनी जगह बनाने में सफल रहा है। पिछले महीने इसकी 33179 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में इसे 32385 लोगों ने खरीदा था। होंडा ने इस स्कूटर को भी यूथ को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है।

यह भी पढ़ें:  भारत में किस कंपनी की इलेक्ट्रिक कारें बिकती हैं सबसे ज्यादा? आज जान लीजिये

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Nov 26, 2024 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें